ऐप पर पढ़ें
इंतजार खत्म, भारत में हैवी फीचर्स वाला Motorola Edge 40 लॉन्च होने के लिए तैयार है। कंपनी 23 मई को भारत में अपना पहला मोटोरोला एज 40 सीरीज स्मार्टफोन आधिकारिक तौर पर लॉन्च करेगी। बता दें कि Motorola Edge 40 को पिछले महीने यूरोप में लॉन्च किया गया था। कहा जा रहा है कि भारतीय और यूरोपीय वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन एक समान होंगे। चलिए बताते हैं अपकमिंग मोटो फोन में क्या है खास…
IP68 रेटिंग वाला सबसे पतला 5G फोन
माइक्रोसाइट से पता चलता है कि मोटोरोला एज 40 फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 प्रोसेसर से लैस होगा। मोटोरोला ने फोन को नेबुला ग्रीन, एक्लिप्स ब्लैक और लूनर ब्लू कलर ऑप्शन में टीज किया है। फोन में मेटल फ्रेम और वीगन लेदर बैक पैनल होगा। भारत में IP68 रेटिंग के साथ आएगा। कंपनी का दावा है कि यह IP68 रेटिंग वाला सबसे पतला 5G फोन है। कंपनी यह भी दावा कर रही है कि यह अपने सेगमेंट का पहला फोन होगा जो 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाले कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आएगा। इसके अलावा, फोन के रियर कैमरे में अपने सेगमेंट का सबसे बड़ा अपर्चर होगा।
Airtel फ्री में लगाएगा ब्रॉडबैंड, बिल पर 15% तक डिस्काउंट भी, गजब का ऑफर
फोन में 6.55 इंच का पोलेड डिस्प्ले
मोटोरोला एज 40 में 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला 6.55 इंच का पोलेड डिस्प्ले है। स्क्रीन में टॉप पर पंच-होल कटआउट है, जिसमें फ्रंट कैमरे है। डिस्प्ले में 2400×1080 पिक्सेल का फुल-एचडी प्लस रिजॉल्यूशन, 360 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट और 1200 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है।
सेगमेंट का पहला जिसमें 15W वायरलेस चार्जिंग
मोटोरोला ने फोन को यूरोप में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया। फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 प्रोसेसर से लैस है। यह 68W फास्ट चार्जिंग के साथ 4400 एमएएच बैटरी पैक करता है। कंपनी का कहना है कि यह सेगमेंट का पहला फोन है, जो 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
फिर सस्ता मिल रहा 80 हजार रुपये iPhone 14, मात्र ₹35000 रह गई कीमत
50 मेगापिक्सेल का मेन रियर कैमरा
इसमें डॉल्बी एटमॉस साउंड के साथ डुअल स्पीकर सेटअप दिया गया है। हैंडसेट के पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट और f/1.4 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा है। इसमें 13 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी है, जो मैक्रो इमेज भी शूट कर सकता है। सेल्फी के लिए, फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर है। फोन आउट-ऑफ-द-बॉक्स एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड MyUX पर बूट करता है।