सूरत में परशुरामपुर के युवक की मौतन की सूचना मिलते ही मचा मातम
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव के एक युवक की मौत की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं गांव में सदमे की लहर दौड़ गई. मृतक परशुरामपुर गांव निवासी व पूर्व सरपंच रणवीर सिंह का 25 वर्षीय पुत्र सत्यप्रकाश बताया गया है. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि वह सुरत से ट्रेन के द्वारा अपने घर आ रहा था कि छतरपुर स्टेशन के पास उसके सीने में बहुत जोड़ो का दर्द उठा जिसकी सूचना मिलने के बाद जीआरपी के जवानों ने छतरपुर के सदर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जिसकी सूचना मृतक के परिजनों को मिली तो घर में कोहराम मच गया. परिजनों में चीख पुकार मच गई. माता नीलम देवी सहित पुरे परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल हो गया. इस खबर से गांव में शोक की लहर दौड़ गई.
यह भी पढ़े
कायाकल्प योजना के तहत राज्यस्तरीय टीम ने किया शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का मूल्यांकन
सीवान के भांटा पोखर स्थित स्थल का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण-संजीव प्रकाश