समकेति कृषि प्रणाली का मिसाल पेश कर रहे हैं मोजमिल अहमद
* आय दुगुनी करने की हो रही है कवायद
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
आत्मा सीवान के तत्वावधान में बड़हरिया प्रखंड कघ भोपतपुर पंचायत के जोगापुर गांव में गठित जोगापुर कृषक हित समूह के अध्यक्ष मोजमिल अहमद द्वारा संचालित समकेति कृषि प्रणाली का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सहायक तकनीकी प्रबन्धक सतीश सिंह, रविशंकर सिन्हा, कृषि समन्यवक कामतानाथ सिंह, किसान सलाहकार अनिल कुमार प्रसाद एवं राकेश कुमार गिरी ने प्रगतिशील
किसान मोजमिल अहमद की खेती के साथ किये जा रहे पशुपालन,डेयरी फार्म, वर्मी कम्पोस्ट,बकरी पालन, बत्तक पालन,हंस पालन,मुर्गी पालन, बागवानी,औषधीय पौधों का उत्पादन, मसाले के पौधोंं के उत्पादन आदि का अवलोकन किया। मोजी अहमद मसाला पीस कर बेचने,पशुओ का दाना घर पर तैयार करने के कार्य 15 कट्ठे जमीन पर एक ही जगह सिस्टम और समूह में समकेतिक कृषि प्रणाली के तहत
कर रहे हैं। सहायक तकनीकी प्रबंधक श्री सिंह ने कहा कि मोजमिल साहब द्वारा यह प्रणाली समूह के किसान या अन्य किसानों के अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि समकेतिक कृषि प्रणाली से किसानों की आय आसानी से दुगनी की जा सकती है।
वही नवपदस्थापित कृषि समन्यवक कामतानाथ सिंह ने समूह के अध्यक्ष मोजमिल अहमद के कार्य को देख कर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ऐसी समकेतिक कृषि प्रणाली बहुत कम देखने को मिलती है।
यह भी पढ़े
गोरेयाकोठी में शिक्षक एवं छात्र सम्मान समारोह आयोजित
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के दौरान गर्भवती महिलाओं का होगा टीकाकरण
सीडीपीओ कार्यालय पर गर्भवती महिलाओं की हुई गोद भराई की रस्म