नौ साल बेमिसाल के तहत सांसद ने किया जन संपर्क
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ) :
केंद्र की मोदी सरकार के साथ साथ अपने संसदीय कार्यकाल के नौ साल पूरा होने पर नौ साल
बेमिसाल कार्यक्रम के तहत रविवार को सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने क्षेत्र में लोगो से जन
संपर्क किया । रविवार के शाम अपने जन संपर्क अभियान के बाद सांसद ने भगवानपुर मोती मार्केट में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल नौ साल पूरा हो गए है ।
उनके सानिध्य में वह भी महराजगंज संसदीय क्षेत्र का लगातार नौ वर्ष अपना कार्यकाल पूरा किया । यह नौ साल बेमिसाल रहा । उन्होंने कहा कि वादा नही क्षेत्र का विकास किया गया है । क्षेत्र को प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बहुमुखी विकास हुआ है । एक समय था कि पूरे क्षेत्र में सड़क के स्थान पर जानलेवा गड्ढा था ।
आज नौ साल पूरे होने पर क्षेत्र में सिर्फ और सिर्फ चमचमाती सड़क है । गांवो में सड़क का जाल बिछ गया है । गांवो की सड़क मुख्य सड़क एनएच एवं एस एच से जुड़ गए है । बिजली पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है । मलमलिया चौक पर रेलवे द्वारा ओवर ब्रिज कार्यकाल की बड़ी उपलब्धि है ।
उन्होंने कहा कि वह एक सांसद के हैसियत से दरबार नही लगाते बल्कि खुद सेवक होने के नाते जनता के दरबार में हमेशा उपलब्ध रहते है । उन्होंने कहा कि करोना काल में देश के समुचित जनता को कोविड का टीकाकरण करना प्रधानमंत्री के कार्यकाल का एक महत्वपूर्ण कार्य में शुमार था । उन्होंने कहा कि आज भारत पूरी तरह से सुरक्षित है । सेना का मनोबल बढ़ा है । विदेश नीतियों का विश्व में सराहना हो रहा है । ग्रामीण विकास की योजनाओ को धरातल पर उतर गांवो का विकास तेज गति से हुआ है ।
उन्होंने कहा कि आज विश्व में भारत का डंका बज रहा है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नक्शे कदम पर विश्व का दूसरा देश का राष्ट्राध्यक्ष चल कर अपने राष्ट्र को विकास के रास्ते पर ले जा रहा है ।
अपने जन संपर्क कार्यक्रम के तहत सांसद सारी पट्टी , भगवानपुर तथा नया बाजार रामपुर में लोगो से संपर्क किया । इस अवसर पर डॉ ए पी सिंह , डॉ उमाशंकर साहू , सुनील ठाकुर , बिरेंद्र सिंह , श्री निवास शर्मा , शुभम शर्मा , त्रिलोकी सोनी , पुर्व मुखिया चंद्रिका प्रसाद आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
खालिस्तानी आतंकियों का खात्मा क्यों आवश्यक है?
तेजस्वी यादव ने माना- पुलिस के पास जाने से डरते हैं गरीब लोग, दोस्ती की सलाह देते हुए कहीं ये बात
RAW Chief: कौन हैं IPS Ravi Sinha, जिन्हें मिली खुफिया एजेंसी रॉ की कमान
सीवान पुलिस की नाकामी के कारण दो युवकों को लगी गोली, पटना रेफर