सांसद ,डीएम व एसपी ने राज्यपाल के कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

सांसद ,डीएम व एसपी ने राज्यपाल के कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):


सीवान जिले  के महाराजगंज में राज्यपाल के आगमन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इसके तहत महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने पीएम विश्वकर्मा योजना के संयोजक दिलीप कुमार सिंह सहित अन्य भाजपा नेता के साथ पोखरा पंचायत के मुखिया से उनकी पंचायत के लोगों को राज्यपाल महोदय के आगमन में शामिल होने की अपील की और पंचायत में स्वागत और अभिनंदन गेट लगाने पर चर्चा की।

विदित हो कि शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान समारोह, स्व रघुबीर सिंह जी की मूर्ति अनावरण के साथ ही पुस्तकालय का उद्घाटन किया जायेगा। स्वतंत्रता सम्मान भवन का शिलान्यास कार्यक्रम में 15 जनवरी को बंगरा देवशरण सिंह स्मारक बंगरा महाराजगंज में आने को लेकर सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल सोमवार की सुबह में महाराजगंज शहर में और नगर पंचायत के रामापाली दलित समाज में भ्रमण किया।

उन्होंने लोगों से माननीय राज्यपाल के कार्यक्रम में शामिल होने का नेवता दिया। सांसद श्री सीग्रीवाल ने डीएम मुकुल कुमार गुप्ता और एसपी शैलेश कुमार सिन्हा के साथ बंगरा सभास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम मुकुल कुमार गुप्ता और एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी महाराजगंज, डीसीएलआर महाराजगंज, बीडीओ महाराजगंज, थाना प्रभारी महाराजगंज के साथ सभा स्थल का निरीक्षण किया।

सांसद श्री सीग्रीवाल ने बंगरा गांव में रघुबीर सिंह मूर्ति और पुस्तकालय स्थल का भी डीएम श्री गुप्ता के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने पोखरा पंचायत के मुखिया रत्नेशवर यादव और पोखरा बाजार पर रोककर पूर्व मुखिया रमेश यादव सहित अन्य लोगों को राज्यपाल महोदय के कार्यक्रम में पहुंचने का निमंत्रण दिया।

यह भी पढ़े

भारतीय खिलौना उद्योग की स्थिति क्या है?

सीवान के रघुनाथपुर में मुखिया ने कृषि समन्वयक को पीटा 

नेहरू युवा केन्द्र द्वारा जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

अयोध्या में अपने ही लोगों से विस्फोट करवा सकती है भाजपा- राजद विधायक

बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक अचानक छुट्टी पर क्यों गए?

सीवान के लाल व बड़हरिया निवासी डॉ. इरशाद अहमद को हारून रशीद लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए तैयार होगा सात हजार किलो का प्रसाद ‘राम हलवा’

Leave a Reply

error: Content is protected !!