सांसद ने हरीझंडी दिखाकर किया नई रेलगाड़ी को रवाना
सारण प्रमंडल के यात्रियों के लिए तोहफा
जनता की सुविधा का ध्यान हमारी सरकार की प्राथमिकता – सांसद
श्रीनारद मीडिया, सिवान (बिहार )
सीवान सांसद कविता सिंह ने बुधवार की सुबह सिवान रेलवे जंक्शन पर हरीझंडी दिखाकर नई रेल गाड़ी को किया रवाना । यह नई रेल गाड़ी छपरा ,महराजगंज होते सिवान से थावें के लिए चल रही है । नई ट्रेन से सारण प्रमंडल के यात्रियों को विशेष सुविधा मिलेगी । सिवान के एनडीए सांसद कविता सिंह ने कहा कि जनता की सुविधा का ध्यान हमारी सरकार की प्राथमिकता है ।
उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार तथा बिहार में नीतीश सरकार ने संयुक्त रूप से बिहार को विकसित करने का काम कर रही है जो देश व प्रान्त को सबल करने में सहायक सिद्ध हो रहा है ।सांसद ने कहा कि सिवान रेलवे स्टेशन पर मानक के अनुरूप सभी सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए रेल विभाग और सरकार को अवगत कराया गया है जिसका संतोषप्रद परिणाम भी मिल रहा है ।
उन्होंने कहा कि अन्य जो भी सुविधाएं जनमानस के लिए आवश्यक होगी उसकी पूर्ति के लिए अनवरत सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने का काम किया जायेगा । जदयू नेता अजय कुमार सिंह ने कहा कि हमारी सरकार विकास व प्रगति के कार्यों में विश्वास करती है जो धरातल पर दिख भी रहा है ।
उन्होंने कहा कि सिवान ,जीरादेई तथा मैरवा रेलवे स्टेशन पर जनहित में जो भी कार्य है उसके निष्पादन के लिए सांसद महोदया तत्पर है तथा रेलवे विभाग को भी अवगत कराने का काम करतें आ रही है ।
इस मौके पर सांसद सलाहकार अरविन्द आनंद, प्रतिनिधि विनोद श्रीवास्तव, शर्मानंद राम ,लालबाबू प्रसाद, सुनिल ठाकुर, चंदन सिंह, कुणाल आनंद आशुतोष कुमार सिंह उपेंद्र गिरी मृत्युंजय कुमार सिंह उर्फ बुलू बाबू ,संजीव कुमार उर्फ छोटे बाबू, संजय कुमार सिंह, देवेंद्र गुप्ता, चंदन सिंह, वीरेंद्र शर्मा,भाजपा नेत्री अनुराधा गुप्ता, विकास शाही, मनोज सिंह,विवेक सिंह, बंटी सिंह, कुलदीप सिंह आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
गंडक नदी के जलस्तर में बृद्धि जारी होने के कारण बाढ़पीड़ितों की स्थिति गम्भीर ।
एसडीओ ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर जल संसाधन विभाग को दिया निर्देश
*वाराणसी में दिव्यांगजनों के लिए लगाया जाएगा शिविर, बनाया जाएगा दिव्यांगता प्रमाण पत्र*