सांसद ने कार्यकर्ताओं को नीतीश सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करने का दिया टास्क

सांसद ने कार्यकर्ताओं को नीतीश सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करने का दिया टास्क

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

बिहार में बदली परिस्थिति में हालत बदतर होने लगी समस्याओं को लेकर संगठित होकर आंदोलन करने पर दिया बल

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय के भगवानपुर में गुरुवार को त्रिलोकी प्रसाद श्रीवास्तव के आवास पर सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक अध्यक्षता पार्टी के पूर्वी मंडल अध्यक्ष सुजीत कुमार पांडेय ने की। बैठक में संगठन और पार्टी के अगले रणनीति पर चर्चा की गई एवं अन्य संबंधित कार्यों पर भी चर्चा की गई।

इसमें पन्ना प्रमुख बनाने के लिए शक्ति केन्द्र प्रभारी का चयन किया गया, जिन्हें पन्ना प्रमुख बनाने की जिम्मेवारी दी गई। इस अवसर पर सांसद सिग्रीवाल ने कहा कि 2024 में होने वाले चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक की जा रही है, ताकि संगठन मजबूत हो सके। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की योजना को बिहार सरकार अपने नाम से भुना रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि केन्द्र सरकार की योजनाओं को लोगों को बताएं।

सोशल मीडिया पर सक्रिय रहें। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में साथ नहीं रहती तो बिहार में विकास कार्य नहीं होता। बिहार की बदली परिस्थिति में बिजली की हालत बदतर हो गई है। उन्होंने कहा कि बिजली उपभोक्ता संघ बनाकर इस समस्या को उठावें। चोरी, लूट, छिनतई बढ़ गई है। अपराध को नियंत्रित करने के लिए या किसी अराजकता, अपराध के लिए आम लोगों की आवाज को लेकर आंदोलन शुरू करें। सरकार अपरिपक्वता की स्थिति में है। आरोप लगने पर एक मंत्री को विभाग बदला गया और बारह घंटे में हीं इस्तीफा दे दिया।

अभी और अराजक स्थिति और बढ़ने वाली है। अगर पार्टी कोई अच्छा काम करती है, तो सब जगह चर्चा करें। सड़क, बिजली की आज के हालात की चर्चा करें। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में कई करोड़ की लागत से काम हुआ है। तीन साल का फंड कोरोना में चला गया। दो साल के फंड से क्षेत्र में काम होना है। उन्होंने कहा क्षेत्र में सांसद के किए गए कामों की चर्चा करें।पिछले सांसद के कार्यों से तुलना करें। मोदी जी की वैक्सीन से आज देशवासी स्वस्थ हैं। लोगों को मुफ्त अनाज मिल रहा है। कुछ लोग उन्हीं की रोटी खाते हैं और गाली उसी सरकार को देते हैं।

मोदी है तो मुमकिन है। आज शहर और गांव में अंतर नहीं रह गया। जो सरकार ने काम किया है उसे छुपा नहीं सकते हैं। सरकार द्वारा किए गए कार्य को मजबूती से लोगों के सामने रखें। पन्ना प्रमुख बनकर निचले स्तर पर हर आदमी से मिलें। अराजकता से कोई समझौता नहीं करेंगे, ईंट का जबाब पत्थर से देंगे। बैठक में जिला मंत्री अवधेश कुमार पांडेय, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष गिरिशदेव सिंह, योगेन्द्र प्रसाद, बबन तिवारी, सुरेन्द्र सिंह, दारा सिंह, अमिताभ कुमार, मुकेश कुमार, विजय शंकर पांडेय, डॉ अखिलेश्वर सिंह, पप्पू कुशवाहा, सुनील ठाकुर, त्रिलोकी सोनी, चंदन सिंह, प्रसेनजीत श्रीवास्तव, नीलेश सिंह, जगन राम, देवानंद राम, अमित सिंह, सिकन्दर राम, मुकेश सिंह, नीरज सिंह, कामेश्वर प्रसाद आदि उपस्थित थे ।

 

तरंग प्रतियोगिता विद्यालयों में हुई शुरू

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

गुरुवार से प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में तरंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । यह प्रतियोगिता विद्यालय स्तर पर आयोजित की गई । इसमें चुने गए प्रतिभागी प्रखंड स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे । प्रखंड स्तर पर जिनका चयन होगा वे जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे । जिला के बाद प्रमंडल स्तर पर उसके बाद उसमें चयनित प्रतिभागी राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेकर अपना प्रदर्शन दिखा सकते है ।इसी के तहत राजकीय मध्य विद्यालय ब्रह्मस्थान में पेंटिंग की प्रतियोगिता आयोजित की गई ।विद्यालयों में एक और दो सितम्बर को प्रतियोगिता आयोजित की जानी है ।6 से 8 सितम्बर प्रखंड स्तर के लिए निर्धारित है ।

यह भी पढ़े

पुलिस हिरासत में मरे युवक के परिजनों से मिले श्रम संसाधन मंत्री

मशरक की खबरें :  पुरानी पेंशन योजना लागू नहीं करने का किया विरोध, काली पट्टी बांधकर किया कार्य

बाराबंकी की खबरें :  गणेश महोत्सव के अवसर पर हुआ भव्य आयोजन

पूर्व मंत्री कार्तिकेय कुमार को बड़ा झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

Leave a Reply

error: Content is protected !!