सांसद ने भगवानपुर में ट्रॉमा सेंटर खोलने के लिए केन्द्रीय मंत्री को पत्र सौंपा
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भागवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के प्रयास से बहुत जल्द भगवानपुर में खुलेगा ट्रॉमा सेंटर । इस खबर से भगवानपुर ही नहीं बल्कि अगल बगल प्रखंड क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी है । सांसद के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार सरकार के नियमानुसार राष्ट्रीय राज मार्ग के किनारे ट्रॉमा सेंटर की स्थापना अनिवार्य रूप से होना चाहिए । सांसद ने बताया कि भगवानपुर से होकर राष्ट्रीय राज मार्ग 331 गुजरता है । उन्होंने भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री से मिलकर भगवानपुर में ट्रॉमा सेंटर खोलने की मांग करते हुए एक मांग पत्र भी सौंपा है । सांसद ने अपने पत्र में कहा है कि भगवानपुर हाट से होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय राज
मार्ग 331 पर प्रति दिन भारी संख्या में वाहनों आवागमन होता है । इस परस्थिति में आए दिन दुर्घटनाएं भी होती रहती है । जिसमे गंभीर रूप से घायल ब्यक्तियो आपातकालीन चिकित्सा के
लिए दूर के अस्पतालों में जाना पड़ता है । कई बार समय रहते अस्पताल नहीं पहुंच पाने के कारण कई लोगो की मौत भी हो गई है । इस लिए भगवानपुर हाट में एक ट्रौमा सेंटर की स्थापना अति आवश्यक है ताकि सड़क दुर्घटना में घायल ब्यक्तियो को समय से इलाज मिल
सके । ट्रॉमा सेंटर खुल जाने से भगवानपुर , बसंतपुर , लकड़ी नवीगंज , गोरियकोठी , महराजगंज , सारण जिले के मसरक , बनियापुर , जनता बाजार आदि प्रखंडों के दुर्घटना ग्रस्त व्यक्तियों को दूर इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा । सांसद के इस प्रयास का अवधेश पांडेय ,सुजीत पांडेय , मुकेश सिंह , बीरेंद्र सिंह , बिपिन कुमार , गिरीश देव सिंह , विजय शंकर पांडेय आदि ने स्वागत किया ।
यह भी पढ़े
भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस जयप्रकाश जी के जन्मभूमि सिताब दियारा में मनाया गया
बिजली के तार से निकली चिंगारी से गेहूँ की फसल जल कर राख
कोरोना पार्ट-2:दुकानदार ने बिना मास्क पहने ग्राहकों की जुटाई भीड़ तो प्रशासन ने दुकान को किया सील
प्रेमिका की बेटी से प्रेमी ने की दरिंदगी, आम के बाग में ले जाकर किया दुष्कर्म