जीविका दीदीयों व स्वयं सहायता समूह के सैकड़ों सदस्यों के साथ सांसद ने किया बैठक
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
छपरा सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने जीविका दीदीयों व स्वयं सहायता समूह के सैकड़ों सदस्यों के साथ बैठक किया। बैठक के पश्चात मीडिया से रू -ब-रू हुए । अमनौर स्थित अपने आवास पर मीडिया को बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का इच्छा थी की हम सभी लोग स्वयं सहायता समूह के साथ वार्तालाप करे। जिसके बाद आज हमने तीन प्रखंडो के कोड़िनेटर अधिकारियों एवं संचालको के साथ आज हमारी पहली बैठकर हुई ।
इस दौरान उन्होंने कहा की कर्जदारों से साहूकारों से बाहर निकलकर आज महिलाओ ने स्वयं सहायता समूह से जुड़कर अपने बच्चों को पढ़ाया है कई लोगों ने खेतिबाड़ी करकर, दुकान चलाकर इनलोगो ने बड़ी ईमानदारी से एक एक पैसा सूद के साथ बैंक को लौटाया है. आगे इन्होने कहा कई यहाँ कई ऐसे समूह है जिन्होंने बैंक से छः छः लाख का लोन लिया है तस्था उन्हें सूद के साथ बैंक को लौटाया है.
उन्होने बताया की सभी विभागों के अधिकारियों के साथ ग्रामीण विकास विभाग, बिद्युत कार्यपालक अभियंता से जानकारी लिया की कहा ट्रांसफर बदलना है गाँव गाँव मे तार ढीला है उसकी भी मरम्मत के बारे मे बताया. वहीं पी डब्लू डी के सड़को के बारे मे भी जानकारी लिया. इसके बाद गैस पाइप लाइन की भी समीक्षा करने की बात बताया.
इस बात पर उन्होंने बताया की सारण जिला पहला ऐसा जिला है जहाँ तीन लाख घरों में पाइप लाइन से गैस घर पहुंचेगा. वहीं लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलने के लिए श्री रूडी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया. वहीं बिहार के बदले हुई राजनीती हालातो पर छपरा सांसद ने कहा की भारतीय जनता पार्टी हमेशा वहीं कदम उठती है जो बिहार के हित में हों और बदले हुई परिस्थिति में भाजपा ने नई सरकार का गठन किया है वो बिहार के भविष्य के लिए अच्छा होगा. इस दौरान विधायक मंटू सिंह, राकेश सिंह, मीणा अरूण, सत्येन्द्र सिंह, अनिल सिंह व कामेश्वर ओझा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे ।
यह भी पढ़े
अमनौर की खबरें : सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल
सिसवन की खबरें : घर में आग लगने से हजारों की संपति राख
मोदी से चार महीने बाद मिले सीएम नीतीश कुमार,क्यों?
कांग्रेस को PM मोदी ने खूब सुनाई खरी-खरी,क्यों?
यूपी सहित देश की अब तक की प्रमुख खबरें
बेगूसराय में अपराधियों ने युवक को घर से बुलाकर गोली मारी