डॉक्टर्स डे पर सारण के सिविल सर्जन समेत कई चिकित्सकों को सांसद ने किया सम्मानित
• कोरोना योद्धा के रूप में चिकित्सकों ने निभाई अहम भूमिका
• कोरोना काल में मरीजों के लिए धरती के भगवान बने चिकित्सक
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, छपरा (बिहार):
कोरोना संकट के इस दौर में जब हर कोई अपने अपने घरों में कैद था जिले में कोरोना का कहर अपने चरम पर था तब जिले के चिकित्सक अपनी जान की परवाह किए बगैर मरीजों के सेवा में दिन-रात मेहनत कर अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे थे। उक्त बातें महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जिला स्वास्थ समिति में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान कही। डॉक्टर्स डे के अवसर पर सांसद के द्वारा सारण के सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार समेत कई चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर सांसद सिग्रीवाल ने कहा कि करुणा काल में चिकित्सकों ने धरती के भगवान के रूप में मरीजों की सेवा की है। ऐसे में चिकित्सक को की भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है और इस सम्मान से उन्हें कार्य करने में हौसला मिलेगा। सांसद ने कहा कि सिविल सर्जन समेत जिले के सभी चिकित्सकों कोरोना काल में अपने कर्तव्य के प्रति सचेत रहे हैं कई चिकित्सक मरीजों की सेवा करने के दौरान अपने जान भी गवां चुके हैं। उनके प्रति हम सच्ची श्रद्धा अर्पित करते हैं। सांसद ने चिकित्सकों के कार्यों की सराहना की और कहा कि जिले के हर वर्ग के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए सरकार और विभाग प्रयासरत है और इस दिशा में सारण के सिविल सर्जन भी सकारात्मक कार्य कर रहे हैं।
जब घरों में कैद थे आम आदमी तब अस्पतालों में थे धरती के भगवान:
इस मौके पर सारण के सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने कहा कि महामारी के उस दौर में लॉकडाउन लागू किया गया था, सड़कें सुनसान थी और लोग अपने अपने घरों में कैद थे। तब यहां के चिकित्सक अपनी जान की बाजी लगाकर कोविड केयर सेंटर और आइसोलेशन सेंटर में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज करने में अपना दिन रात मेहनत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यहां के प्रत्येक कर्मी चिकित्सक, नर्स सफाई कर्मी समेत सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने अपने कर्तव्य का बखूबी निर्वहन किया है। सिविल सर्जन ने कहा कि जिस तरह से पहले और दूसरे बेव के संक्रमण से हम लोगों ने निपटने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उसी तरह से तीसरी लहर से निपटने को लेकर विभाग सतर्क और तत्पर है। तीसरी लहर से निपटने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है। दवाओं और उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है।
सांसद ने इन चिकित्सा कर्मियों को किया सम्मानित:
सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के द्वारा डॉक्टर्स डे के मौके पर सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार, डीपीएम अरविंद कुमार, डीएमओ डॉ दिलीप कुमार सिंह, डीएस डॉ राम इकबाल प्रसाद, डीपीसी रमेश चंद्र कुमार, डॉ केएम दुबे समेत अन्य कई चिकित्सकों को सांसद ने अंग वस्त्र देकर और माला पहना कर सम्मानित किया और उनके कार्यों की प्रशंसा की।
कोविंड-19 का 170 लोगो के बीच टिका लगी
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, छपरा (बिहार):
कोविंड-19 का टीका उपलब्ध नही होने के कारण एक सप्ताह से टीकाकरण अभियान बन्द पड़ा था।स्वास्थ्य विभाग को टिका उपलब्ध होते ही गुरुवार से टीकाकरण शुरू हो गई।स्वास्थ्य प्रबन्धक शिव कुमार पश्वान ने बताया कि सामुदायिक अस्पताल में 170 लोगो को टिका लगी,अस्पताल में काफी मात्रा में टीका उपलब्ध हो चुकी है।शुक्रवार को धर्मपुर जाफर परसुरामपुर,ढोरलाही गांव में कैप्प लगाकर टिका दिया लगाया जायेगा ।
इन्होंने कहा कि प्रथम डोज व दूसरा डोज का भी टिका दिया जाएगा।
यह भी पढ़े
पुलिस को देख भाग रहे शराब कारोबारी को प्रशिक्षु डीएसपी ने एक किलोमीटर दूर दौड़ाकर पकड़ा, भेजा जेल
रघुनाथपुर की प्रशासनिक गतिविधियां हुई “अशोक” मय
सीवान:हत्या या आत्महत्या की गुत्थी को प्रशिक्षु डीएसपी ने सुलझाया
ऐसा क्या हुआ कि सात फेरे लेने के बाद दुल्हन ने दूल्हे को कर दिया नापसंद.
बच्चा पैदा करने के योग्य नहीं था पति, पत्नी हुई गर्भवती तो फिर….
बच्चा पैदा करने के योग्य नहीं था पति, पत्नी हुई गर्भवती तो फिर….