श्रीनिवास यादव को सांसद ने करोना कर्मवीर सम्मान से किया सम्मानित
श्रीनारद मीडिया, सुबाष कुमार शर्मा, सीवान (बिहार):
जदयू सांसद कविता देवी ने माता स्व जगमातो देवी मेमोरियल ट्रस्ट के माध्यम से समाजसेवी श्रीनिवास यादव को करोना कर्म वीर सम्मान से सम्मानित किया है।
सांसद ने कहा है कि श्री यादव ने अपनी जान जोखिम में डाल कर करोना काल की दूसरी लहर में मानव सेवा के अंतर्गत अभूतपूर्व व अतुलनीय सेवा कार्य को अंजाम देकर समाज में एक मिशाल कायम किया है। वही जदयू नेता अजय सिंह ने कहा है कि करोना काल में श्री यादव के द्वारा सेवा भाव से किया गया कार्य हमेशा इतिहास के पन्नों में दर्ज रहेगा। हमारी आने वाली पीढ़ी भी याद करेगी कि एक समाजसेवी ने सेवा के भाव से बेहतर कार्य किया था। वही समाजसेवी डॉ अरविंद आनंद ने इनकी सेवा भाव को देखते हुए भूरी भूरी प्रशंशा किया है। डॉ श्री आनन्द ने संस्था के माध्यम से श्री यादव के उज्जवल भविष्य की कामना किया है।
यह भी पढ़े
पति को पांच बीवियों ने लगातार रेप कर मार डाला
गोपालगंज में दोस्तों के साथ घर से बाहर घूमने निकले व्यवसायी पुत्र को गोलियों से भूना, मौत
सीवान में कोचिंग के टीचर ने नाबालिग छात्रा को लेकर हुआ फरार
दो युवकों ने मजदूर के गुप्तांग में एयर कम्प्रेसर पाइप डाला, आंतें फटीं, दोनों गिरफ्तार