सांसद ने किया छठ घाट का उद्घाटन
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
सारण जिले के मांझी प्रखंड क्षेत्र के दो अलग -अलग गांव में शनिवार को तीन छठ घाट का उद्घाटन महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने फीता काटकर किया। इनायतपुर पंचायत के चलती मइया के सरोवर में दो छठ घाट जिसमे एक सांसद फंड एवं एक पंचायत स्तरीय 15 वी वित्त योजना से निर्मित तथा बरेजा पंचायत के बभनवलिया में अपने निजी कोष से लगभग 11 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित छठ-घाट का उद्घाटन किया।
उन्होंने अपने उदबोधन में हिन्दू नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नवनिर्मित छठ घाट से इस स्थान की महत्ता बढ़ गई है। छठ-व्रतियों को भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करने में सुविधा मिलेगी। सांसद ने आपसी प्रेम, भाईचारे व समाजिक सद्भाव के बीच छठ-पर्व मनाने व शांति-व्यवस्था बनाये रखने की भी अपील की। साथ ही कहा कि मैं जो कुछ भी कर रहा हूँ ये केवल आपके सहयोग से ही सम्भव हो पाया है।
मेरी सबसे पहली प्राथमिकता रहती हैं कि केंद्र सरकार द्वारा जो भी योजना आम जन के लिए आती हैं, उसे धरातल पर लागू करने की होती हैं। उन्होंने मंच से आगामी सारण स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन चुनाव में भाजपा समर्थित उमीदवार को वोट करने की अपील की। समारोह को हरिमोहन सिंह “गुड्डू” भाजपा नेता हेम नारायण सिंह, मंडल अध्यक्ष रोहित सिंह, शारदानंद सिंह, मकेश्वर सिंह, गुड्डू चौधरी, प्रो शिवाजी सिंह, अमरजीत सिंह, जितेंद्र सिंह, भाजपा नेता राजन तिवारी आदि ने सम्बोधित किया।
कार्यक्रम का अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष जयकिशोर सिंह जबकि संचालत मनोज पाण्डेय ने किया। इस मौके पर मुखिया पति राजेश ठाकुर, भूपेंद्र सिंह ,सोनू तिवारी , रंजय कुमार सिंह , माखन सिंह , रामप्रसाद सिंह , छोटू सिंह आदि लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : बंगरा पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित ऑटो पलटा, चार घायल
गौरी खान ने शेयर की परफेक्ट फैमिली फोटो, साथ दिखे तीनों बच्चे, कैप्शन में लिखी ये खास बात
गौरी खान ने शेयर की परफेक्ट फैमिली फोटो, साथ दिखे तीनों बच्चे, कैप्शन में लिखी ये खास बात
सलमान खान को धमकी भरा ईमेल भेजने वाले शख्स को पुलिस ने धर दबोचा, जोधपुर पुलिस ने किये कई खुलासे