सांसद ने किया कॉलेज भवन तथा ग्रामीण सड़क का उद्घाटन
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार)
सारण जिले के मांझी प्रखंड प्रखंड के ताजपुर स्थित माधव सिंह कॉलेज में शनिवार को लगभग 12 लाख रुपए की लागत से बने भवन का महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल द्वारा विधिवत फीता काटकर उद्धघाटन किया गया। इस मौके पर उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार देश विकास के पथ पर चल रहा है तथा हर क्षेत्र में विकास का काम हो रहा है।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में देश में और भी विकास देखने को मिलेंगे।युवाओं को रोजगार देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा लगातार कार्य किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व जिला पार्षद धर्मेंद्र सिंह समाज द्वारा क्षेत्र के विकास को लेकर कार्य करने की बातें कही गई उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लगातार विकास हो रहा है तथा ग्रामीण स्तर पर सड़क तथा स्कूल कॉलेज के भवनों का निर्माण कराया जा रहा है।जिससे पठन-पाठन में छात्रों को काफी सुविधा मिलेगी।
इस पहले बाल कलाकार रौनक रत्न द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर आए हुए अतिथियों का स्वागत किया गया।कार्यक्रम समापन के बाद ताजपुरा अशोक चौक से ताजपुर गाँव मे जाने वाली लाखों रुपए की लागत से बने सड़क का उद्घाटन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता उमेश सिंह ने तथा मंच का संचालन राम कृष्ण सिंह द्वारा किया गया।
मौके पर राहुल कुमार सिंह चिकि, बंटी ओझा, संकेत कुमार सिंह,प्रोफेसर जनार्दन सिंह,रामशंकर शांडिल्य, मकेश्वर सिंह, हेम सिंह, अमजीत कुमार सिंह, रत्नेश रतन,छोटू सिंह सहित सैकड़ों लोगों मौजूद रहें।