रेलवे ढाला नम्बर 3 को लेकर ग्रामीणों की बैठक में शामिल हुए सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक प्रखंड के चैनपुर गाँव में रेलवे ढाला नम्बर 3 को चालू रखने के लिए प्रयासरत ग्रामीणों के साथ महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बैठक की ! जिसमें उत्तर मंडल अध्यक्ष बीरबल प्रसाद, चन्द्रकेतु नारायण सिंह, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि चन्द्रशेखर सिंह, राकेश सिंह महंत सहित अन्य शामिल हुए ! ग्रामीणों की मांग पर सांसद श्री सिंह द्वारा चैनपुर रेलवे ढाला नम्बर 3 पर रेलवे ओवर ब्रिज बनवाने और चरिहारा ढाला नम्बर 2 को अंडरग्राउंड मार्ग बनवाने की अनुशंसा की गयी !
बताते चले की रेलवे ढाला नम्बर 3 चैनपुर – हंसापीर मार्ग दो प्रखंड मशरक और पानापुर को जोड़ती है ! जबकि ढाला नम्बर 2 चरिहारा गाँव के बीचोबीच होने के कारण गाँव को दो भाग में बाॅटती है ! दोनों ढाला काफी नजदीक होने के कारण रेलवे किसी एक ढाला को बंद करने की कोशिश करती रही है ! कुछ दिन पहले ही रेलवे ढाला बंद करने के लिए काफी संख्या में पुलिस बल जेसीबी के साथ पहुंची थी पर ग्रामीणों के विरोध और सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के पहल पर रेलवे पुलिस बल को वापस होना पड़ा था !
यह भी पढ़े
हरेक बेरिया राम राम गावेला हमार योगिया…
मशरक की खबरें – कर्ण कुदरिया गोलम्बर पर लगी प्रतिमा क्षतिग्रस्त