शहीद शुभम के स्वजनों से दूसरी बार मिले सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सिवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाअ प्रखंड के सोंधानी के नौ सेना में रडार अधिकारी के पद पर तैनात कुमार शुभम के बलिदान को
सदैव यादगार बनाए रखने के लिए एक सांसद होने के साथ साथ प्रभावित परिवार से आत्मीय
सम्बन्ध होने के नाते सभी के राय सलाह से कोई यादगार काम किया जाएगा ।
यह बात महराजगंज संसा जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने स्व कुमार शुभम के स्वजनों से दूसरी बार मिलने शुक्रवार के देर शाम सोंधा नी पहुंचने पर कही । उन्होंने कहा कि नौ सेना में तैनात बलिदानी कुमार शुभम के परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है । शुभम एक होनहार युवक था । उसकी मौत डयूटी के दौरान हुई थी ।
इस लिए उसे एक शहीद जवान का दर्जा मिलना चाहिए । उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवार खास कर कुमार शुभम के पिता बैद्यनाथ सिंह , बड़े पापा परशुराम सिंह सहित समुचित परिवार एवं ग्रामीणों की जैसे राय होगी । वह काम करने को तैयार हूं । सांसद ने
परिजनों को कहा कि भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नाम एक आवेदन दें ।
मै हर संभव प्रयास करूंगा कि कुमार शुभम आश्रित को नियमानुसार मिलने वाले सभी लाभ जल्द से जल्द मिल सके । इस अवसर पर सिवान जिला भाजपा मंत्री अवधेश कुमार पांडेय , भगवानपुर भाजयुमो मंडल अध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह उर्फ चन्दन सिंह , बसंत सिंह , परशुराम सिंह , बलिंदर सिंह , पप्पू सिंह आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
देवर ने अश्लील फोटो खींच कर किया वायरल, महिला ने की खुदकुशी
रघुनाथपुर: प्रखंड के सभी पंचायत से बेहतर काम कर रहे हैं राजपुर के मुखिया विमलेश प्रसाद
Raghunathpur: मुखिया ने पंचायत में विकास कार्यों को लेकर बुलाई ग्राम सभा
राष्ट्रीय सहयोग पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोनीत हुए हैं मिथलेश कुमार सिंह,समर्थकों में उठी खुशी की लहर
बिहार के खगड़िया में पानी भरे गड्ढे में गिरी कार, स्टेनो व चालक की मौत
बिहार के सीवान में ट्रेन से उतरी गर्भवती,बच्ची को दिया जन्म
टारगेट पर थे RSS नेता, केंद्र ने दी Y कैटेगरी की सुरक्षा