प्रवासी भारतीय सम्मेलन में इंदौर में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल का हुआ स्वागत
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान ( बिहार):
महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल रविवार को प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर
इंदौर में शामिल हुए । जिनका प्रवासी भारतीय लोगो द्वारा जोरदार स्वागत किया गया । इस अवसर पर इंदौर के सांसद लालावानी एवं मीनाक्षी लेखी ने अंग वस्त्र पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया । सांसद ने बताया कि जिस ढंग से इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर उनका स्वागत एवं सम्मान किया गया अभूतपूर्व था ।
सांसद ने मोबाइल पर श्रीनारद मीडिया को बताया कि इस अवसर पर तीन हजार लगभग 85 देशों के प्रवासी भारतीय तथा दो हजार से अधिक भारतीय शामिल है । उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में वह बिहार का इकलौता सांसद के रूप में शामिल होकर अपने को धन्य मान रहे है ।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी प्रवासी भारतीयों के लिए संदेश दिया है कि भारतीय चाहे जिस देश में रहते हो लेकिन उनसे उनका खून का रिस्ता है क्योंकि उनके पूर्वज एक समय भारत में रहते थे । उन्होंने बताया कि उन्होंने इस तीन दिवसीय सम्मेलन में सम्मेलन में शामिल सभी प्रवासी भारतीयों को भारत में पूंजी निवेश करने तथा भारत के विकास में सहयोग की अपील की ।
सांसद श्री सिग्रीवाल ने बताया कि प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर आयोजित इस सम्मेलन में इंदौर ने पूरे विश्व को एक अलग से संदेश दिया है । उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन की खास बात यह है कि प्रवासी भारतीय मक्का , मरुवा, बाजरा , जैसे मोटे अनाज का भोजन पाकर काफी खुश नजर आ रहे है । उन्होंने बताया कि यह सम्मेलन 8 जनवरी से शुरू होकर 10 जनवरी को सम्पन्न होगा ।
यह भी पढ़े
अयोध्या की खबरें : रूदौली विधायक ने कामाख्या धाम में आयोजित किया पत्रकार भोज
सीवान में लूट का विरोध करने पर बाइक सवार CSP संचालक को अपराधियों ने मारी गोली
मशरक की खबरें : एसटीएफ की टीम ने मिनी गन फैक्ट्री का किया उद्भेदन , हथियार के साथ 8 गिरफ्तार
मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा को लेकर के पंच सरपंच संघ के कोर कमेटी ने दिया ज्ञापन
सीवान में 7 डिग्री से नीचे लुढ़का पारा, घरों में दुबके लोग
रात में अच्छी और पूरी नींद न हुई हो तो अगला दिन न तो उत्पादक रहता और न शरीर के लिये सुखकारी होता
सीवान में पत्रकार गोलीकांड मामला : घटना के 40 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली
Pravasi Bharatiya Divas 2023:क्यों मनाया जाता है प्रवासी भारतीय दिवस?
निगरानी विभाग ने गोपालगंज में अवैध ढंग से बहाल 33 शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई
मैं जोशीमठ हूँ, मुझे जमींदोज होने से बचा लीजिए
P.M नरेन्द्र मोदी ने इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन को