नव निर्वाचित सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट CISF की महिला जवान ने थप्पड़ मारा, सस्पेंड
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क/
हिमाचल प्रदेश के मंडी से नव निर्वाचित बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक CISF की महिला जवान ने थप्पड़ मार दिया. कंगना को थप्पड़ मारने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस घटना के बाद कंगना ने अपना एक वीडियो जारी कर बताया कि आखिर में चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर उनके साथ क्या हुआ. उन्होंने कहा कि, जब मैं सिक्योरिटी चेक कर जैसे ही निकली, तो दूसरे केबिन में जो महिला सुरक्षाकर्मी CISF थी, उन्होंने साइड से आरकर मेरे फेस पर हिट किया. वीडियो वायरल होने के बाद लोग जानना चाहते हैं कि आखिर ये सीआईएसएफ की महिला कौन है
कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर जिसने थप्पड़ मारा उसका नाम कुलविंदर कौर है. वो दो साल से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पर तैनात हैं. उनकी उम्र 35 साल है और उनके पति भी सीआईएसएफ में जवान हैं. उनके दो बच्चे है.
कुलविंदर कौर के भाई शेर सिंह एक किसान नेता है और किसान मजदूर संघर्ष समिति के संगठन सचिव हैं. उनका परिवार किसान आंदोलन से जुड़ा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कुलविंदर जो पंजाब के सुल्तानपुर लोधी से हैं.
क्यों मारा कंगना रनौत को थप्पड़?
कुलविंदर ने किसानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर एक्ट्रेस के एक बयान का हवाला देते हुए कहा कि, “उन्होंने बयान दिया कि किसान 100 रुपये के लिए वहां बैठे हैं. क्या वह वहां जाकर बैठेंगी? जब उन्होंने यह बयान दिया तो मेरी मां वहां बैठी थीं और विरोध कर रही थीं.”
क्या हुई कार्रवाई?
इस मामले की जांच के लिए वरिष्ठ सीआईएसएफ अधिकारियों की एक जांच समिति गठित की गई है. कुलविंदर को सस्पेंड कर दिया गया है. एक्ट्रेस को को थप्पड़ मारने के मामले में स्थानीय पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है.
यह भी पढ़े
राजधानी पटना में दिनदहाड़े मर्डर, जमीन विवाद में ऑटो चालक को गोलियों से भूना
दो लाख का इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर, बिहार STF ने किया एनकाउंटर