सांसद कविता सिंह सिवान वासियों हर दुख-दर्द की साथी हैं
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार):
सीवान जिले के पचरुखी प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि महावीर प्रसाद ने कहा कि ने कहा कि सांसद कविता सिंह सिवान वासियों हर दुख-दर्द की साथी हैं। सांसद द्वारा लोकसभा में मैरवा कुष्ठ आश्रम के जीर्णोद्धार के मुद्दे को उठाया जाना बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है। पिछले 28 वर्षों से यह संस्था बदहाली में है।किसी ने इसकी सुध नहीं ली।जबकि यह देश के प्रथम राष्ट्रपति और हमारे जिले के गौरव डा • राजेन्द्र प्रसाद की जन्मस्थली पर अवस्थित है।पहले इस कुष्ठ आश्रम में कुष्ठ रोगियों को उपचार के साथ-साथ उन्हें रोजगार भी उपलब्ध कराया जाता था।यहां के कर्मचारियों का वेतन भुगतान नहीं हुआ। इस बात को सांसद कविता सिंह लोकसभा में उठा कर यह साबित कर दिया है कि सच्चे अर्थों में वह लोगों के सुख दुख की साथी हैं।
यह भी पढ़े
कालजयी कथाकार प्रेमचंद की रचनाएं मानवीय संवेदनाओं और सरोकारों से ओत-प्रोत है.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की बारहवीं परीक्षा में महावीरी विजय हाता ने लहराया परचम