सांसद विधायक ने 33 केवी विद्युत उपशक्ति केंद्र रसुलपुर का किया उदघाटन
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखंड के भेल्डी थाना क्षेत्र मे नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी द्वारा 33 केवी विद्युत उपशक्ति केंद्र रसुलपुर मे उद्घाटन सारण के सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी और अमनौर विधायक मंटू सिंह कार्यपालक अभियंता मदन कुमार सहायक विद्युत अभियंता राघवेंद्र प्रताप सिंह के अगुवाई में विधवत फीता काटकर उद्घाटन किया
रसूलपुर उपशक्ति केंद्र से कई पंचायत में सुचारू रूप से बिजली चलेगीजिसमें हुसेपुर रसूलपुर तरवार पैगा मित्रसेन मदारपुर पंचायत समेत कई गांव में बिजली सुचारू रूप से चलेगी उद्घाटन के बाद ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया जो बिजली की समस्या थी उसे सांसद और विधायक ने दूर कर दिए ऍ
जिसे लोग भुरे भुरे प्रशंसा कर रहे हैं इस समारोह में मसरख एसडीओ राघवेंद्र प्रताप सिंह जेई अमित कुमार मुतुर ओझा प्रिंस कुमार लाइनमैन अशोक सिंह लाइन में रंजीत कुमार बबलू कुमार. चंद्रकांत कुमार सिंह दुर्गेश कुमार समेत कई दिग्गज विद्युत विभाग के कर्मचारी मौजूद थे
यह भी पढ़े
बिहार में थंब इंप्रेशन से शुरू हुआ सत्यापन तो गायब होने लगे शिक्षक,क्यों?
बिहार में अगले कुछ दिनों तक बारिश और ठंड रहेगी,क्यों?
अवैध संबंध में पति बन रहा था रोड़ा, नेपाली प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने उतारा मौत के घाट
छपरा में आपराधिक गिरोह का खुलासा, दो पिस्तौल और गोली के साथ 6 अपराधी गिरफ्तार
अयोध्या के साथ-साथ पूरा देश हुआ राममय- पीएम मोदी
जमुई में बंधन बैंककर्मी से लूट मामले में एक और गिरफ्तार, टैब और स्कैनर बरामद