सोंधानी में समारोह आयोजित कर सांसद ने अमृत कलश किया वितरण
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सोंधानी निवासी शक्ति केंद्र भाजयुमो नेता चन्दन सिंह के आवास पर महाराजगंज के सांसद श्री जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के द्वारा भगवानपुर पूर्वी मंडल के सभी शक्ति केंद्र प्रमुख को अमृत कलश वितरित किया गया । अमृत कलश वितरण के बाद सोंधानी बाजार स्थित शिव मंदिर से आचार्य वीरेंद्र तिवारी के हाथों से मिट्टी लेकर अमृत कलश यात्रा की शुरुआत की गई ।
सांसद श्री सिग्रीवाल ने बताया कि हर घर से मिट्टी अमृत कलश में लेकर दिल्ली भेजी जाएगी । जहां यह मिट्टी अमृत वाटिका में उन शहीदों के नाम पर समर्पित की जाएगी जिन्होंने देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है । उन्होंने कहा कि देश के गांव गांव से अमृत कलश अमृत वाटिका में आएंगे और घर-घर के मिट्टी के सुगंध ताकत इस अमृत वाटिका में स्थापित की जाएगी ।
सांसद ने कहा कि आज हर भारतवासी का सीना चौड़ा हो गया है देश आजाद होने के 75 सालों के बाद पहली बार भाई नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जी-20 का आयोजन हो रहा है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जी 20 की बैठक की भव्यता सुंदरता एवं भारत की संस्कृति आज पूरे विश्व के सामने प्रदर्शित हो रही है ।
समारोह की अध्यक्ष का पूर्वी मंडल अध्यक्ष सुजीत कुमार पांडे ने किया । इस अवसर पर मुख्य रूप से किसान मोर्चा के प्रदेश नेता कालीचरण प्रजापति , भाजयुमो नेता प्रभात कुमार सिंह उर्फ चंदन सिंह , बीरेंद्र सिंह , अमिताभ कुमार , दारा सिंह , विजय शंकर पांडेय लखन मांझी आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
दीदीजी फाउंडेशन ने नीतू शाही को डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया
फैशन इवेंट कंपनी के द्वारा बिहार में होने जा रहा मेकअप आर्टिस्ट प्रतियोगिता सीजन-2 का आगाज़
बीजेपी की विधानसभा स्तरीय कार्यशाला में बूथों की मजबूती पर जोर
26 साल पहले 1997 में बना G20 अब G21 बन गया है,कैसे?
G-20 समिट का हुआ समापन, ब्राजील को मिली अध्यक्षता
सिसवन की खबरें : सड़क निर्माण कार्य रोकने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन