पोषण वाटिका महाअभियान के तहत सांसद ने आम्रपाली व मल्लिका का पौधारोपण किया

पोषण वाटिका महाअभियान के तहत सांसद ने आम्रपाली व मल्लिका का पौधारोपण किया
पौधारोपण करते सांसद तथा महिला को पौधा भेट करते सांसद
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय में स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में शुक्रवार को पोषण वाटिका महाअभियान एवं वृक्षारोपण को लेकर एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित की गई।कार्यक्रम में स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर तथा केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री   कैलाश चौधरी ने दूरदर्शन के माध्यम से किसानों को मोटे अनाज की खेती करने कृषि उत्पादन एवं उत्पादकता, दलहन और तिलहन फसलों की खेती पर विशेष रूप से प्रकाश डाला।

इस अवसर पर केंद्र के प्रधान एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ अनुराधा रंजन कुमारी ने आए हुए अतिथियों एवं किसानों का स्वागत किया। किसानों को पोषण वाटिका लगाने की विस्तृत जानकारी दी।कृषि वैज्ञानिक डॉ.आर के मंडल द्वारा पोषण अनाज और मानव स्वास्थ्य पर विस्तृत जानकारी दी गई। डॉ.वरुन ने ग्रामीणों के जीविका एवं टिकाऊ खेती पर वृक्षारोपण की भूमिका पर प्रकाश डाला।

डॉ सुनील कुमार मंडल ने सब्जियों की खेती में कीट प्रबंधन पर प्रकाश डाला। तथा इंजीनियर कृष्ण बहादुर क्षेत्री द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम में शामिल किसानो सांसद सिग्रीवाल ने अपने हाथों से पोषण वाटिका के लिए गाजर, मेंथी, मूली, पत्ता गोभी एवं साग के बीज व फलदार वृक्ष सहजन,अमरुद तथा महोगनी का पौधा का किसानों के बीच वितरण किया।इसके उपरांत सांसद ने केंद्र के प्रक्षेत्र में आम का प्रभेद अमरपाली एवं मल्लिका जो उन्नत प्रभेद है उसका वृक्षारोपण किया।

यह भी पढ़े

नर्सिंग के क्षेत्र में निस्वार्थ सेवा के लिए सीवान की एएनएम रेन्जू को मिला राष्ट्रपति पुरस्कार

यूपी, बिहार समेत कई राज्‍यों में डेंगू का कहर.

मशरक की खबरें : बाइक दुर्घटना में दो महिला घायल

फाईलेरिया उन्मूलन के लिए जन-जागरूकता जरूरी: सिविल सर्जन

कानूनी प्रणाली का भारतीयकरण समय की जरूरत, सुलभ और प्रभावी बनाना महत्वपूर्ण : CJI रमना

Leave a Reply

error: Content is protected !!