पल साक्षी द्वारा संग्रहित दान राशि को सांसद राजीव प्रताप रूडी ने तुर्किये-सीरिया भूकम्प पीड़ितों के सहायतार्थ यूनिसेफ को भेजा
श्रीनारद मीडिया‚ छपरा (बिहार)
छपरा नगर के क्षत्रिय छात्रावास में आयोजित एक कार्यक्रम में संध्या 6 बजे माननीय सांसद राजीव प्रताप रूडी जी ने 9 वर्षीय पल साक्षी द्वारा शिव स्तुति चैरिटी शो के माध्यम से संग्रहित दान राशि ₹10000 तुर्किये-सीरिया भूकम्प पीड़ितों के सहायतार्थ संयुक्त राष्ट्र की आनुषांगिक इकाई यूनिसेफ को प्रेषित की।
कार्यक्रम में सांसद समेत उपस्थित ज़न प्रतिनिधि और गणमान्य लोग प्रिंस कुमार, तारिक़ अनवर और रमेश सिंह आदि ने पल साक्षी द्वारा प्रस्तुत शिव तांडव स्त्रोत सुनकर बच्चे के प्रयास को प्रोत्साहित किया। उक्त दान भारत सरकार ‘आपरेशन दोस्त’ के समर्थन में प्रेषित किया गया।
रश्मिता साह और मनीष कुमार के पुत्र पल साक्षी ने ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ दर्शन को चरितार्थ करते हुए अब तक देश-दुनिया के लिए लगभग दर्जन भर चैरिटी की है। गत वर्ष उसे राष्ट्र ने प्रधान मंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से अनुगृहित किया है।
यह भी पढ़े
सुरक्षित शनिवार के तहत बच्चों को दिया गया प्राकृतिक आपदाओं से बचाव का प्रशिक्षण
वॉलीवॉल में बन्नी के खिलाड़ियों को बसडीला के खिलाड़ियों ने 2.0 से किया पराजित
अंबेडकर जयंती शोभा यात्रा के आयोजन को लेकर हुई बैठक
अखंड अष्टयाम महायज्ञ को लेकर भब्य कलश यात्रा निकाली गयी
निःशुल्क स्वास्थ चिकित्सा शिविर का आयोजन