सांसद राजीव प्रताप रुडी ने लैंड करायी देवघर एयरपोर्ट पर पहली कॉमर्शियल फ्लाइट.

सांसद राजीव प्रताप रुडी ने लैंड करायी देवघर एयरपोर्ट पर पहली कॉमर्शियल फ्लाइट.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

इंडिगो की पहली कॉमर्शियल फ्लाइट देवघर एयरपोर्ट पर लैंड कर गयी है. यह फ्लाइट 12 सांसद समेत तमाम प्रमुख अतिथियों को लेकर आयी है. सांसदों व भोजपुरी कलाकारों का काफिला एयरपोर्ट से निकला है. इसके साथ ही रोड शो शुरू हो चुका है. लोगों के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. भोजपुरी कलाकारों और अतिथियों के स्वागत में देवघर सड़क पर है.

मनोज तिवारी,रवि किशन, आम्रपाली दुबे सहित तमाम कलाकार पहुंचे

आज की कॉमर्शियल फ्लाइट में 12 सांसदों सहित कई गणमान्य लोग पहुंचे है. लोगों के बीच भोजपुरी कलाकारों को देखने का उत्साह देखते बन रहा है. आज की स्पेशल फ्लाइट में डॉ निशिकांत दुबे, राजीव प्रताप रुडी, मनोज तिवारी, दिनेश लाल निरहुआ, रवि किशन, सांसद अनुराग शर्मा, प्रवेश वर्मा, कमलेश पासवान, सुनील सिंह, रविंद्र कुशवाहा व सुब्रत पाठक शामिल हैं. अन्य विशेष अतिथियों में अभिनेता शेखर सुमन, भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे, गायक रितेश पांडे व दीपक ठाकुर हैं.

एयरपोर्ट पर लोगों का हुजूम

देवघर एयरपोर्ट के निकासी द्वार पर अतिथियों के स्वागत में लोगों का हुजूम जमा है. राजनेताओं के साथ-साथ भोजपुरी कलाकारों को देखने और उनके स्वागत में सब जमा है. जैसे-जैसे रोड शो आगे बढ़ रहा है, लोगों का उत्साह भी बढ़ रहा है.

देवघर में आज पहली कॉमर्शियल फ्लाइट लैंड की. इस कॉमर्शियल फ्लाइट को लैंड कराया है छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने. आज की इस विशेष फ्लाइट के पायलट रहे राजीव प्रताप रूडी के साथ कैप्टन आशुतोष शेखर हैं. बताते चलें कि आज इंडिगो की कॉमर्शियल फ्लाइट उड़ाने वाले राजीव प्रताप रूडी सांसद होने के साथ-साथ प्रोफेशनल पायलट भी हैं. वे लाइसेंस धारक कमर्शियल पायलट हैं.

नई दिल्ली- देवघर फ्लाइट ही नहीं, इससे पहले वे 16 जुलाई को संसदीय समिति की यात्रा के दौरान फ्लाइट उड़ा चुके हैं. इस फ्लाइट की सबसे छोटी पैसेंजर भाजपा नेता मनोज तिवारी की छह महीने की बेटी थी. अपने इस उड़ान के बारे में उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था कि बालमन के साथ निश्छल और वात्सल्य भाव का अलौकिक अनुभव इस यात्रा में मिला. वे केंद्र सरकार में सिविल एविएशन विभाग भी संभाल चुके हैं.

विशेष अतिथि पहुंच रहे देवघर

आज की कॉमर्शियल फ्लाइट में 12 सांसदों सहित अन्य गणमान्य लोग आ रहे हैं. इनमें डॉ निशिकांत दुबे, राजीव प्रताप रुढ़ी, मनोज तिवारी, दिनेश लाल निरहुआ, रवि किशन, सांसद अनुराग शर्मा, प्रवेश वर्मा, कमलेश पासवान, सुनील सिंह, रविंद्र कुशवाहा व सुब्रत पाठक शामिल हैं. अन्य विशेष अतिथियों में अभिनेता शेखर सुमन, भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे, गायक रितेश पांडे व दीपक ठाकुर हैं.

धूमधाम से होगा स्वागत

देवघर एयरपोर्ट बनने के बाद गोड्डा सांसद पहली बार दिल्ली से फ्लाइट से आ रहे हैं. एयरपोर्ट के बाहर गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे समेत सांसद राजीव प्रताप रुढ़ी, भोजपुरी के तीन बड़े स्टार सांसद मनोज तिवारी, दिनेश लाल निरहुआ, रवि किशन, बिहार के मंत्री शहनवाज हुसैन समेत बैद्यनाथ आयुर्वेद के मालिक और सांसद अनुराग शर्मा, दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा, यूपी के सांसद कमलेश पासवान और सुब्रत पाठक का स्वागत राजशाही अंदाज में किया जाएगा.

फूलों की वर्षा के बाद सभी सांसदों के स्वागत में कोलकाता में मशहूर महबूब बैंड समेत स्थानीय बैंड, ढोल, नगाड़ा और मांदर गूंजेगा. मुंगेर से छह घोड़े मंगवाये जा रह हैं. मांदर की थाप पर आदिवासी नृत्य के साथ सभी सांसदों को एयरपोर्ट से देवघर बाजार तक लाया जाएगा.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!