सांसद रूढ़ी ने विपक्षी बैठक पर तंस कजते हुए कहा, पी 20 पूरी तरह फ़ैल हो गया

सांसद रूढ़ी ने विपक्षी बैठक पर तंस कजते हुए कहा, पी 20 पूरी तरह फ़ैल हो गया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

पूर्व केंद्रीय मंत्री और छपरा से भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने रविवार को अपने अवसीय परिसर अमनौर में पत्रकारों से बात करते हुए विपक्षी एकता की हुई बैठक पर तंज कस्ते हुए कहाँ की पटना में दो चीज हुआ जहाँ । एक तरफ विदेश मंत्रालय का जी 20 की बैठक हुआ वही दूसरी तरफ पी 20 की बैठक हुई.

जिसमे जी 20 तो पास हो गया लेकिन पी 20 पूरी तरह फ़ैल हो गया. आगे उन्होंने कहाँ की विपक्षी एकता का जो प्रयास है वो और कुछ नहीं केवल विरोधाभास है. लोकतंत्र पर एक बहुत बड़ा खतरा है. जिस तरह से इंदिरा गाँधी जी के समय देश मे इमरजेंसी लगा और देश की मर्यादा और लोकतंत्र को समाप्त कर दिया गया था और आज हमारा पूरा देश उस काला अध्याय को स्मरण कर रहा है की कैसे उस समय लोकतंत्र को कुचला गया, कैसे लाखो लोगो को गिरफ्तार किये गया, बड़े बड़े नेताओं की गिरफ्तारी हुई. इस तरह से था कांग्रेस का शासन.

काला अध्याय शुरू हुआ ठीक उसी तरह का अध्याय नितीश कुमार जी ने पटना मे किये है. जो की भारत मे काला अध्याय के प्रारम्भ की चेस्टा है. भारत की सरकार देश की प्रगति के लिए तीव्रता से काम कर रही है और पटना मे जो पी 20 की जो बैठक है वो शुरुआत के पहले ही फ़ैल कर गयी है.

आगे श्री रूडी ने बताया की कैसे उन्होंने भारत सरकार के विदेश मंत्रालय की सहायता से दक्षिण अफ्रीका मे फसे हुए बिहार के छपरा के लाल को अपने देश मे उस इंजिनियर के गाँव वापस लौटने मे सहायता किये.

यह भी पढ़े

पानापुर की खबरें *    प्रखंड कमिटी की बैठक में विभिन्न मुद्दो पर हुई चर्चा 

 कटिहार जंक्शन पर आरपीएफ ने यात्रियों के मोबाइल उड़ाते दो आरोपियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया

भाजपा ने कौडियां में चलाया महाजनसंपर्क अभियान

नौ साल बेमिसाल के तहत बीजेपी ने चलाया जनसंपर्क अभियान

पुलिस टीम पर हमला मामलों में फरार दंपति हुए गिरफ्तार

रघुनाथपुर में शव मिलने से मची सनसनी,शव की शिनाख्त करने में जुटी पुलिस

Emergency 1975: क्या आपतकाल आमजनों के लिए दो धारी तलवार थी?

सीवान नगर में भगवान जगन्नाथ की निकली भव्य रथ यात्रा।

मित्र के सुखद दांपत्य जीवन की कामना करता हूँ- अजय सिंह सिसोदिया

Leave a Reply

error: Content is protected !!