सांसद ने चौपाल लगा जन समस्याओं से रूबरू हो मास्क, सैनिटाइजर, बिस्किट, साबुन वितरित किया
श्रीनारद मीडिया, देवेन्द्र तिवारी, बसन्तपुर, सीवान (बिहार):
बसन्तपुर प्रखंड के लहेजी टोला धुमनगर में शनिवार
के शाम स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल। केंद्र
सरकार के 7 वर्ष के यात्रा में सर्वांगीण विकास यात्रा
के तहत जन समस्याओं से रूबरू होकर जनता के
बीच मास्क, सैनिटाइजर, साबुन, बिस्किट आदि
के किट का बितरण किए । वही टोले में सड़क,
घाट, पुलिया के लिए अभियंता से बात कर जल्द
बनाने की बात कही ताकि बरसात के पहले बन सके ।
लोगो ने राशन कार्ड, सौचालय, इंदिरा आवास
नही बनाने की शिकायत की, सांसद ने स्थानीय
कार्यकर्ताओ से सूची बनाकर देने की बात कही ।
वही गांव के बीच पानी टंकी के पास विश्व पर्यावरण
दिवस पर एक आम के पौधे का रोपण किया ।
मौके पर प्रखंड भाजपा अध्यक्ष रंजीत प्रसाद,
महा मंन्त्री राजीव कुमार सिंह उर्फ छोटे सिंह,
मूखिया संचय भारद्वाज उर्फ सोनू सिंह, रमेश प्रसाद,
कमल देव् राय, जितेंद्र प्रसाद, अनिल सिंह, मुन्ना
कुमार, स्वामीनाथ महतो, हिरामन महतो आदि
मौजूद थे ।
यह भी पढ़े
साहिब सरकार के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर हुआ पौधारोपण
सांसद ने पत्रकारों को कोरोना किट देकर किया सम्मानित
एक ही परिवार के चार लोगों को मारपीट कर किया घायल
दो सप्ताह से नल से जल के पानी में कीड़ा आने से ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
महाराजगंज सांसद सिग्रीवाल ने मलमलिया में चल रहे सामुदायिक किचेन का किया औचक निरीक्षण