बीडीसी की बैठक में शामिल हुए सांसद सिग्रीवाल

 

बीडीसी की बैठक में शामिल हुए सांसद सिग्रीवाल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):


सीवान जिले के  भगवानपुर हाट प्रखंड के मनरेगा भवन में मंगलवार को आयोजित बीडीसी की बैठक में स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल शामिल हुए। प्रमुख हरेन्द्र पासवान, बीपीआरओ प्रवीण भास्कर व अन्य लोगों ने उनकी अगवानी की तथा फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया।

बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख हरेंद्र पासवान ने की। इस अवसर पर अपने संबोधन में सांसद सिग्रीवाल ने सभी योजनाओं खासकर जनवितरण प्रणाली, पीएम आवास, स्वच्छता अभियान, शिक्षा स्वास्थ्य, बिजली आदि योजनाओं की खामियों एवं छोटी-छोटी समस्याओं की ओर ध्यान दिलाया और उसमें सुधार करने को कहा। उन्होंने प्रमुख, पंचायत प्रतिनिधियों, एमओ व अन्य अधिकारियों से सभी योग्य परिवारों को राशन कार्ड बने यह सुनिश्चित करने का सलाह दिया , ताकि कोई भी गरीब कल्याण योजना के लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने इसके प्रगति के बारे उन्हें अवगत कराने को कहा।

वहीं पीएम आवास योजना के तहत सभी बेघरों को घर उपलब्ध कराने में मानवता का परिचय देने को कहा। उन्होंने आवास सहायकों को अपने कार्यप्रणाली में सुधार लाने तथा सही हकदार को घर उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने कहा कि गरीबों की हकमारी करने वालों की दुर्दशा होती आई है। विकास की राशि सीधे पंचायतों को आ रही है ताकि गांवों का विकास हो सके। क्योंकि जबतक गांव विकसित नहीं होगा, देश विकसित नहीं होगा। उन्होंने कहा कि गांवों को विकसित करने का हम सभी प्रतिनिधियों व अधिकारियों का दायित्व है। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ निन्दा पारित करने को कहा। बैठक में प्रखंड प्रमुख के अध्यक्षता में एक 6 सदस्य वाली समिति का गठन आंगनबाड़ी केंद्रों के जांच गठित किया गया । मुखियों ने प्रखंड के अधिकारियों एवं कर्मचारियी के कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए। बड़कागांव पंचायत की मुखिया प्रिया सिंह ने कहा कि अधिकारी एवं कर्मचारी पर अंकुश लगेगा तभी विकास संभव है ।

बिठूना मुखिया राजेन्द्र सिंह ने कहा कि तीन हजार रुपया नही देने पर राशन कार्ड नही बनता है । बैठक में प्रखंड प्रमुख हरेंद्र पासवान , उपप्रमुख श्यामकिशोर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, मुखिया प्रिया सिंह , पम्मी देवी , नीपु देवी , राजेन्द्र सिंह,मंटू कुमार द्विवेदी, वर्मा साह, पम्मी कुमारी, नीपु देवी, राज कुमारी देवी , शकुंतला देवी, राजेश्वर साह, शमीम अख्तर, रहमत राय, बीडीसी धर्मेंद्र श्रीवास्तव , बीपीआरओ प्रवीण भास्कर, प्रभारी  चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रमेन्द्र कुमार सिंह, बीएओ बीरेन्द्र मांझी, जेएसएस मनोज कुमार, एमओ रवि कुमार, सीडीपीओ किरण बाला दिवाकर, एल एस सुमन कुमारी , जेई नदीम हसन आदि जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी उपस्थित थे।

बीडीसी के बैठक में पहली बार शामिल हुए सांसद

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):

बीडीसी के बैठक में पहली बार कोई सांसद के शामिल होने की चर्चा क्षेत्र में हो रही है । सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल मंगलवार को बीडीसी के बैठक में शामिल होने के बाद कहा कि प्रखंड प्रमुख के सूचना पर पदेन सदस्य होने के नाते शामिल हुआ हूँ । उन्होंने कहा कि सभी सदन की गरिमा होती है । सदन में विकास , शांति सहित अन्य विषयों पर चर्चा होती है । सांसद के बैठक में पहुँचते पूरा सदन तालियां बजा कर स्वागत किया । पंचायती राज पदाधिकारी प्रवीण भाष्कर एवं प्रखंड प्रमुख हरेंद्र पासवान ने आगवानी की तथा माला पहना स्वागत किया ।

 

यह भी पढ़े

दीदीजी फाउंडेशन ने 40 शिक्षकों को डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से किया सम्मानित

अपराधियों ने मॉर्निंग वॉक पर निकले बीजेपी नेता की चाकू से गोदकर किया हत्या, दोस्त को भी किया  घायल

शिक्षक दिवस के अवसर पर छात्रा को किया गया सम्मानित

बोकारो में रुपयों से भरा एटीएम उखाड़ ले भागे अपराधी

नालंदा पुलिस ने दो साइबर ठग को किया गिरफ्तार

गोपालगंज एसपी प्रेस वार्ता कर ढाई साल पहले हुई हत्या कांड का किए उद्भेदन, हत्यारा गिरफ्तार

हथियार के साथ इंटरनेट पर वीडियो वायरल में तीन युवक गिरफ्तार

मुंगेर पुलिस  ने  हथियार के साथ 5 अपराधी को किया गिरफ्तार

मोबाइल धारकों को किया गया मोबाइल वापस operation muskan के तहत 22 लाख के 101 मोबाइल किए गए वापस

सुपौल में 3 कुख्यात गिरफ्तार…हथियार और गोली के साथ गिरफतार

Leave a Reply

error: Content is protected !!