मशरक में एन एच 227 ए पर रेलवे लाइन पर बने ओभर ब्रिज सड़क पुल का सांसद सिग्रीवाल ने किया उद्घाटन 

मशरक में एन एच 227 ए पर रेलवे लाइन पर बने ओभर ब्रिज सड़क पुल का सांसद सिग्रीवाल ने किया उद्घाटन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक महाराजगंज रेलखंड पर मशरक के बंगरा चैनपुर में रेलवे क्रासिंग संख्या 14 सी पर लगने वाले ट्रैफिक जाम के निवारण एवं ट्रेनों के सुगम परिचालन हेतु सड़क उपरिगामी पुल का उद्घाटन रविवार को सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल द्वारा फलक अनावरण कर किया गया ।

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आयोजित उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सांसद सिग्रीवाल ने कहा कि एन एच 227 ए रामजानकी पथ के चैनपुर बंगरा में रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण करने लिए रेल प्रशासन का आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा इसके पूर्व रेलवे क्रासिंग संख्या 14 सी जो की नेशनल हाई-वे सं 227A जो गोपालगंज से छपरा एवं सीवान से पटना आने-जाने वाले लगभग 15000 सड़क वाहनों को लम्बे जाम में फंसना पड़ता था ।

मशरक के इस नवनिर्मित रेलवे ओवर ब्रिज के खुल जाने से मशरख सहित आस-पास क्षेत्र के निवासियों को सुविधा होगी बल्कि मशरख से गुजरने वाले लाखों लोगों को भी अब सीवान,छपरा,गोपालगंज एवं महराजगंज से आने-जाने में बहुत सुविधा होगी । विशेष रूप से मशरक एवं महराजगंज ग्रामीण अंचल से इलाज,शिक्षा एवं व्यापार के लिए उक्त महानगरों में जाने वाले सड़क यात्रियों को इसका पूरा लाभ मिलेगा । इसके साथ उन्होंने बताया कि वैसे तो उपरिगामी पूल के निर्माण में होने वाला व्यय में केन्द्र एवं राज्य का बराबर योगदान किया जाता है।

किन्तु इस उपरि गामी पूल के निर्माण में कुल व्यय 35 करोड़ पूर्ण रूप से केन्द्र सरकार द्वारा दिया गया है। वाराणसी मंडल के मुख्य परियोजना प्रबंधक श्री कौशलेश सिंह ने सांसद श्री जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को अपने बहुमूल्य समय में से इस कार्यक्रम के लिए समय निकालने के लिए आभार प्रकट करते अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। हुए स्वागत किया ।

कार्यक्रम का संचालन जिला भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष सुनील सिंह ने किया। मौके पर बीरेंद्र ओझा , भाजपा नेता अजीत कुमार सिंह , जिला पार्षद प्रियंका सिंह , मुखिया अजीत सिंह , मंडल अध्यक्ष बीरबल प्रसाद ,जिला प्रवक्ता त्रिभुवन तिवारी , भाजपा नेता रजनीश पांडेय झुन्ना ,पप्पू सिग्रीवाल , मुखिया प्रतिनिधि चंद्रशेखर सिंह, ठेकेदार हरकेश सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

नट समुदाय के लोगो के साथ हुए मारपीट  मामले में पांच अभ्युक्तो को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

वित्त आयोग वित्तीय संसाधनों के वितरण के तरीके के संबंध में अनुशंसा करते है,कैसे?

नवादा के डीएम बदले गए:आईएएस आशुतोष कुमार वर्मा बने डीएम, छुट्टी पर गई हैं उदिता दास वर्मा

देश के पहले ‘किंगमेकर’ थे के. कामराज,कैसे?

DM ने शिक्षक से 5वीं का सवाल पूछा, जवाब देने की जगह लगे गिड़गिड़ाने, एक का वेतन कटा

Leave a Reply

error: Content is protected !!