सांसद सिग्रीवाल ने क्षेत्र में चलंत किसान प्रशिक्षण केंद्र खोलने की संसद में उठाई मांग
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने लोकसभा में मंगलवार को महाराजगंज संसदीय क्षेत्र में चलंत किसान प्रक्षिक्षण केंद्र खोलने हेतु नियम-377 के अधीन मामला उठाते हुए निम्न बातें लोकसभा के पटल पर रखी।
उन्होंने संसद के पटल पर अपनी मांग रखते हुए कहा कि हमारे देश में लगभग 60% जनसंख्या प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कृषि पर आधारित हैं l इस परिस्थिति में स्वाभिक है कि देश के सभी हिस्सों में किसानों की आबादी कमोवेश इसी अनुपात में होगी l
मेरा भी संसदीय क्षेत्र महाराजगंज एक ग्रामीण और कृषि बाहुल्य क्षेत्र है । जहाँ पर प्रत्येक प्रकार के फसलों का उत्पादन किसानों द्वारा किया जाता है l हमारे क्षेत्र के किसान आज भी समुचित प्रशिक्षण के आभाव में खेती कर फसलों के उत्पादन करने में पिछड़े हैं l इसलिए हमारे क्षेत्र के किसानों को विशेष प्रक्षिक्षण की आवश्यकता है l
किसानों के विशेष प्रक्षिक्षण के लिए मेरे क्षेत्र के प्रत्येक पंचायत में नये रूप में “चलंत किसान प्रक्षिक्षण केंद्र” का शुभारम्भ कर अधिक से अधिक किसानों को प्रक्षिक्षण दिया जा सकता है l इससे हमारे किसान अधिक से अधिक उत्पादन कर अपनी आय में बढ़ोतरी करते हुए अपना जीवन बेहतर बना सकते हैं l
यह भी पढ़े
हड़ताल के 14 वां दिन आशा द्वारा किया गया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
झमाझम बारिश से जलमग्न हुईं सड़कें,बढ़ी लोगों की परेशानी
प्रख्यात समाजसेवी व शोषितों वंचितों की आवाज
जनता रिकॉर्ड मतों से एनडीए को जितायेगी- दिलीप सिंह
शून्य/ज़ीरो प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) क्या है?
आशा कार्यकर्ताओं ने हंगामा के कारण थाना परिसर में चला ओपीडी
पानापुर में सीएससी संचालक के घर से नकदी सहित लाखो के गहनों की चोरी