सांसद ने किया सेवा सप्ताह कार्यक्रम का शुरुआत

 

सांसद ने किया सेवा सप्ताह कार्यक्रम का शुरुआत
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत मोदी सरकार के सात वर्ष पूर्ण होने पर प्रखंड में सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत विभिन्न स्थानों पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किया गया । इसी क्रम में प्रखण्ड के ब्रह्मस्थान गाँव में महेश ब्रह्म बाबा मंदिर परिसर में भाजपा पूर्वी मंडल के अध्यक्ष सुजीत कुमार पांडेय की अध्यक्षता में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सेवा सप्ताह कार्यक्रम की शुरुआत महाराजगंज के भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने किया । कार्यक्रम की शुरुआत श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय जी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित करके किया गया । इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद सीग्रीवाल ने कहा कि कोरोना से डरना नही है बल्कि लड़ना है । कोरोना गाइडलाइन का पालन हम सभी को करना है और ऐसा करने के लिए दूसरों को भी प्रेरित करना है । उन्होंने कहा कि मास्क, सेनेटाइजर और दो गज दूरी ही इसे फैलने से रोक सकता है । उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि अपना बूथ कोरोना मुक्त करने के उद्देश्य से काम करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दिलाने के लिए काम करें । कार्यक्रम में भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल राज पांडेय, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष लोकेशनाथ पांडेय, विजयशंकर पांडेय, आइटी सेल के संयोजक अनुज पांडेय, बिटु पंडित, महामन्त्री राजेन्द्र सिंह, उमेश पांडेय,वीरेंद्र सिंह, साहिल सिंह भारद्वाज,मंडल उपाध्यक्ष जगन राम, किसान मोर्चा के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह, दारा सिंह, अमिताभ कुमार, आदि लोग थे ।

 

 

यह भी पढ़े

वर्षा से लाभ और हानि का मिला जुला असर—डॉ अनुराधा

1 जुन को विश्व ब्राह्मण दिवस मनाने की तैयारी में जुटा ब्रह्मण समाज

टेम्पू और स्कार्पियो में हुई टक्कर,आधा दर्जन लोग घायल

हिंदी पत्रकारिता दिवस पर बनियापुर राजद विधायक ने सभी पत्रकार बंधुओं को दी बधाई

पुलिस अधिकारी दो बार हुए कोरोना पाज़ीटिव, फिर भी नहीं हारी हिम्मत, निगेटिव होकर जुटें ड्यूटी पर

Leave a Reply

error: Content is protected !!