कुरुक्षेत्र में सांसद सुभाष बराला ने की शिरकत,संत शिरोमणि धन्ना भगत जयंती के लिए दिया न्योता
श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, हरियाणा
राजयसभा सांसद श्री सुभाष बराला ने कुरुक्षेत्र स्थित जाट धर्मशाला में शिरकत की । इस मौके पर कुरुक्षेत्र भाजपा जिलाध्यक्ष तेजीन्द्र सिंह गोल्डी और शुगरफेड चेयरमैन धर्मबीर डागर भी उनके साथ मौजूद थे।
मीडिया प्रभारी शैलेश वत्स ने बताया कि सांसद सुभाष बराला ने उचाना में मनाई जाने वाली संत शिरोमणि धन्ना भगत जयंती के संबंध में जानकारी दी और इस समारोह में शामिल होने के लिए सभी को आमंत्रित किया। इस अवसर पर उन्होंने धन्ना भगत के योगदान को याद करते हुए, उनके आदर्शों और शिक्षाओं को समाज में प्रसारित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
सांसद ने कहा, “धन्ना भगत जयंती का आयोजन समाज को एकजुट करने और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने का एक बेहतरीन अवसर है। मैं सभी से इस जयंती में शामिल होने का आग्रह करता हूं।” कार्यक्रम में भाजपा नेताओं और शुगरफेड चेयरमैन के साथ अन्य समाजसेवी भी उपस्थित थे। सभी ने इस आयोजन की सफलता की कामना की। इस मौके पर जिला महामंत्री जस्वीन्द्र सैनी,रविंद्र सांगवान, गुलशन सैनी,भारती धीमान,अनु माल्यान, ललित माट्टा, दीपक उमरी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।
- यह भी पढ़े……………….
- देशभर में शिक्षकों के खाली पद नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने में बाधा बन रहे
- बिहार के कई जिलों में मेघगर्जन व वज्रपात की संभावना
- सतुआन पर्व 14 अप्रैल को मनाया जायेगा।