ऐप पर पढ़ें
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक हैरान करने वाली घटना CCTV में कैद हुई है। बताया जाता है कि खरगोन जिले के बलकवाड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक चलती बस में कंडक्टर की हृदय गति रुक जाने से मौत हो गई। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है। यह वीडियो महज 30 सेकंड का है जिसमें देखा जा सकता है कि कंडक्टर को तकलीफ होती है जिसके बाद वह अपनी सीट पर ही दम तोड़ देता है।
वीडियो में नजर आ रहा है कि पड़ोस में बैठे बुजुर्ग दंपत्ति कंडक्टर जब तकलीफ में देखते हैं तो परेशान हो जाता हैं। बुजुर्ग कंडक्टर की मदद करने की असफल कोशिश भी करते हैं। यह मामला खरगोन जिले के बलकवाड़ा थाना क्षेत्र के खलटाका पुलिस चौकी क्षेत्र का बताया जा रहा है। घटना आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग के मगरखेड़ी ग्राम के करीब हुई।
कंडक्टर 40 वर्षीय कंडक्टर अंतिम कुमावत को हार्टअटैक आने की घटना के बाद बस चालक उन्हें 5 किलोमीटर दूर बड़वानी जिले के ठीकरी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचा जहां चिकत्सिकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ठीकरी के थाना प्रभारी भवानी राम वर्मा ने बताया कि यह घटना 20 मई को घटित हुई थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और उसे परिजनों को सौंप दिया।
डॉक्टरों ने घटना का कारण हृदय गति का रुकना बताया है। पुलिस अधिकारियों का कहना था कि चूंकि घटना खरगोन जिले के खलटाका पुलिस चौकी क्षेत्र की थी, इसलिए शून्य पर जानकारी दर्ज कर इसे संबंधित थाना क्षेत्र को भेज दिया गया। शव का पोस्टमार्टम करने वाले एक डॉक्टर ने कहा- प्रथम दृष्टया मृत्यु कार्डियक अरेस्ट के चलते हुई थी।
घटना के बाद जैसे ही ड्राइवर बस लेकर अस्पताल पहुंचा ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर आरएस तोमर ने सहयोगियों के साथ कंडक्टर को प्राथमिक चिकित्सा सीपीआर दिया। डॉक्टरों ने कंडक्टर अंतिम कुमावत को बचाने की काफी कोशिशें की लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका। कुमावत धार जिले के कुक्षी तहसील के नर्मदा नगर के रहने वाले थे। परिजनों का कहना है कि कुमावत कंडक्टर थे और उस दिन एक निजी यात्री बस से इंदौर से पुणे की ओर रवाना हुए थे। उनको पूर्व में कोई बड़ी बीमारी नहीं थी।