पटना में आयोजित हुआ मृदुराज प्रतिभा सम्मान समारोह- 2024, एवं “विकसित भारत : एक संकल्प” विषय पर हुई परिचर्चा

पटना में आयोजित हुआ मृदुराज प्रतिभा सम्मान समारोह- 2024, एवं “विकसित भारत : एक संकल्प” विषय पर हुई परिचर्चा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):

मृदुराज फाउंडेशन के द्वारा पटना में स्मृतिशेष मृदुला सिन्हा एवं राजकिशोर प्रसाद की 9वीं पुण्यतिथि के अवसर पर मृदुराज प्रतिभा सम्मान – 2024 का समारोह पूर्वक आयोजन किया गया। इस अवसर पर “विकसित भारत : एक संकल्प” विषय पर विशेष परिचर्चा भी आयोजित की गई, जिसमें विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने पर गहन विचार-विमर्श किया गया। इस परिचर्चा में विभिन्न क्षेत्रों के विद्वानों ने भाग लिया और देश के विकास में प्रत्येक नागरिक के योगदान की महत्ता पर जोर दिया गया।

संस्था के संरक्षक जीतेन्द्र नीरज कि अध्यक्षता में आयोनित कार्यक्रम का संचालन फाउंडेशन के अध्यक्ष राजीव रंजन ने जबकि आगत अतिथियों का स्वागत संस्था कि सचिव पल्लवी रंजन ने किया।

इस कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित अतिथियों की उपस्थिति ने इसे और भी खास बना दिया। राज्यसभा सांसद भीम सिंह, विधायक संजीव चौरसिया, राज्य कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष ललन कुमार मंडल, प्राख्यात ज्योतिषाचार्य श्रीपति त्रिपाठी समाजसेवी अजय वर्मा साहित कई गणमान्य अतिथियों ने समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज की।

 

वक्ताओं में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद भीम सिंह ने कहा कि आज जहाँ जीवित माता-पिता को वृद्धा आश्रम भेजा जा रहा है वहीं उनकी याद मे संस्था द्वारा इस बड़े आयोजन के माध्यम से ये संदेशा देने का काम किया जा रहा हि कि माता पिता जीवित हों या नही उन्हें हमेशा जीवंत रखना चाहिए। राज्य कार्यान्वयन समिति बिहार के उपाध्यक्ष ललन मंडल ने कहा कि समाज को ऐसे कार्यक्रमों से पॉजिटिव संदेश मिलता है, साथ हि विकसित भारत : एक संकल्प जैसे महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा करने से विकास की राह पर भारत को अग्रसर करने एवं देश कि प्रगति मे प्रत्येक नागरिक का योगदान है यह कर्तव्य बोध करने का प्रयास संस्था ने किया है। विधायक डा0 संजीव चौरसिया ने संस्था कर इस भागीरथ प्रयास के भूरी-भूरी प्रशंशा कि और कहा कि वो हमेशा ही संस्था के हर कार्य मे सहयोगी बने रहेंगे।

 

उन्होंने कहा कि विकास कि ओर देश के बढ़ते कदम अब रुकने वाले नही हैं।
कार्यक्रम के दौरान मृदुराज फाउंडेशन के संरक्षक जीतेन्द्र नीरज ने अपने संबोधन में कहा कि विकसित भारत का सपना सभी देशवासियों का संकल्प होना चाहिए, और इसके लिए हर व्यक्ति को योगदान देना आवश्यक है। वहीं, फाउंडेशन के अध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन पिछले 9 वर्षों से सफलतापूर्वक किया जा रहा है, जहां हर बार गंभीर विषयों पर चर्चा होती है।

 

प्राख्यात ज्योतिषाचार्य डा0 श्रीपति त्रिपाठी ने संस्था के उज्जवल भविष्य कि शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम से लोगों मे अपने माता पिता एवं मातृभूमि के लिए सकारात्मक जोश संचारित होगा वहीं समाजसेवी अजय वर्मा ने कहा कि इस् प्रकार के आयोजन हर मोहल्ले मे होने चाहिए जिससे लोगों मे देश के विकास मे स्वयं के योगदान के प्रति जागरूकता आएगी, पटना एम्स के वरिष्ठ चिकित्सक डा0 संजीव ने लोगों को स्वस्थ रहने के टिप्स दिए साथ हि यह संदेश दिया कि जब तक देश का नागरिक स्वस्थ नही होगा तब तक देश कि तरक्की बाधित रहेगी।

परिचर्चा के दौरान वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए एक मजबूत सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है। हर एक देशवासी को देश की प्रगति के लिए संकल्प लेना चाहिए। वक्ताओं ने कहा कि आज देश एक विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है, और इसमें हर व्यक्ति की भूमिका महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह ने कार्यक्रम की सराहना की और फाउंडेशन के इस प्रयास की प्रशंशा की, जो प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और राष्ट्र निर्माण के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम कर रहा है।

वक्ताओं मे मुख्य रूप से समाजसेवी सुजीत वर्मा, कुशुमलता वर्मा, विशाल वर्मा, रंजीत वर्मा, मो0 शकील, राजीव पटेल, मो0 इज़हार
पुरुषोत्तम मिश्रा, महादेव तिवारी, नीता सिन्हा कृष्णा साह, गजेंद्र सिंह, श्याम किंकर शरण साहित कई गणमान्य शामिल रहे।

वहीं, इस सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों को इस वर्ष के “मृदुराज प्रतिभा सम्मान” से नवाजा गया।

सम्मान पाने वालों में चिकित्सा के क्षेत्र मे वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ0 अजय कुमार सिन्हा, शिक्षा के क्षेत्र मे ए0 एन0 कॉलेज, पटना के प्राचार्य प्रो0 प्रवीण कुमार एवं मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. अभिषेक श्रीवास्तव को कला-संस्कृति में डुमरांव घराना के दिग्गज कलाकर ध्रुपद गायक पंडित रामजी मिश्रा एवं भोजपुरी फ़िल्म के अभिनेता व निर्देशक दीप श्रेष्ठ, महिला शशक्तिकरण में लेखिका अनीता सिंह, रेसिन आर्ट के क्षेत्र मे पवन कुमार सिंह एवं समजसेवा के क्षेत्र मे कमलनयन श्रीवास्तव, शत्रुघ्न प्रसाद, राकेश यादव, सोनू कुशवाहा, व अधिवक्ता राजीव पाठक को सम्मानित किया गया ।

मशरक की खबरें :  प्रेम प्रसंग में असफल युवक ने लगाया गले में फंदा, पुलिस जांच में जुटी
स्कूली बच्चों के बीच आयोजित चित्रकारी एवं निबंध प्रतियोगिता मे किड्स पाराडाइज स्कूल के बच्चों मे पवन कुमार, अमन कुमार, सूरज कुमार एवं श्रुति शाह को सम्मानित कर हौसला वर्धन किया गया साथ हि संस्था के जुड़े ब्रज भूषण, कृष्णा वर्मा, दीपक कुमार, अपूर्व श्रीवास्तव, मनीष कुमार को भी सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़े
लगातार तीसरी बार हरियाणा में कमल खिलाकर जनता ने लिया सही फैसला : नवीन जिन्दल।

अम्बिका भवानी  की  अद्भुत श्रृंगार दर्शन से भक्त हो रहे आत्म विभोर  

भारतीय वायु सेना अपना 92वां स्‍थापना दिवस मना रहा है

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!