चेन्नई सुपर किंग्स की चार साल के लंबे इंतजार के बाद घर में वापसी हुई है। 2019 के बाद सीएसके पहली बार चेपॉक स्टेडियम में फैंस का मनोरंजन करती हुई नजर आएगी। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह इमोशनल मूमेंट है। जब सीएसके के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर उतरे तो वह काफी भावुक नजर आएं। बता दें, लखनऊ सुपर जाएंट्स ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। एलएसजी ने इस मैच में एक बदलाव किया है, वहीं सीएसके ने बिना बदलाव के साथ उतरने का फैसला किया है।
धोनी शांति से आईपीएल को अलविदा कह देंगे, कैप्टन कूल के संन्यास पर रविंद्र जडेजा का बड़ा बयान
टॉस के दौरान धोनी ने कहा ‘यहां वापस आना बहुत मायने रखता है। आईपीएल 2008 में शुरू हुआ था लेकिन हमने यहां ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली है। हम यहां केवल 5-6 सीजन ही रहे हैं। यह पहली बार है जब पूरा स्टेडियम चालू होगा, पहले कुछ स्टैंड खाली थे। वास्तव में खुशी है कि हमें यहां चेपॉक में अपने सभी घरेलू मैच खेलने को मिले, यह बहुत मायने रखता है। हम प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं कर रहे हैं। जरूरत है कि हम अपनी स्थिति का आकलन करते रहें और अपने लक्ष्यों की समीक्षा करते रहें, एक यथार्थवादी लक्ष्य को ध्यान में रखें और वहां से आगे बढ़ें।’
आईपीएल 2023 में पहली बार इन खिलाड़ियों के सिर सजेगी ऑरेंज और पर्पल कैप, यहां देखें लिस्ट
वहीं केएल राहुल ने कहा ‘हम पहले गेंदबाजी करेंगे क्योंकि हम चेज करना चाहते हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ यह वास्तव में अच्छा प्रदर्शन था, खेल के सभी हिस्सों में हमने अच्छा प्रदर्शन किया। हमें आज फिर से प्रदर्शन करने और उन प्रदर्शनों को बेहतर करने की जरूरत है। जयदेव उनादकट की जगह आज यश ठाकुर खेलेंगे।’
लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेट कीपर), कृष्णप्पा गौतम, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, आवेश खान
रकम मोटी और दर्शन छोटे! IPL 2023 के सबसे महंगे क्रिकेटरों की पहले मैच में निकली हवा
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/कप्तान), शिवम दूबे, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, आरएस हैंगरगेकर