महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स 4 साल बाद आज चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अपने लोकल फैंस के बीच मुकाबला खेलने जा रही है। धोनी और उनके फैंस के लिए यह एक यादगार क्षण होगा। मगर आज के मुकाबले में ऐसा पहली बार होगा जब फैंस को सीएसके की टीम का एक और सितारा चेपॉक के मैदान पर नहीं खेलता दिखाई देगा। ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि सुरेश रैना है जो चेन्नई में ‘चिन्ना थाला’ के नाम से मशहूर हैं।
IPL 2023: चेपॉक में 4 साल बाद मैच, ऐसी हो सकती है CSK और LSG की प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स आज आईपीएल 2023 का दूसरा मुकाबला केएल राहुल की लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ खेलेगी। टूर्नामेंट के ओपनिंग मुकाबले में उन्हें गुजरात टाइटंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना ने 2021 में अपना आखिरी आईपीएल मुकाबला खेला था। 2022 की नीलामी में जब उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला तो उन्होंने आईपीएल समेत घरेलू क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया। बता दें, 15 अगस्त 2020 को एमएस धोनी के साथ सुरेश रैना पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके थे।
IPL 2023 MI vs RCB: डेब्यू मैच में जड़ा 100+ मीटर का SIX, नेहल वढेरा ने बनाया धमाकेदार रिकॉर्ड
चेन्नई के फैंस को इस साल चेपॉक स्टेडियम में चिन्ना थाला तो खेलते हुए नजर नहीं आएंगे, मगर पहली बार एक युवा खिलाड़ी इस मैदान पर फैंस का मनोरंजन करने के लिए एकदम तैयार है। यह खिलाड़ी है सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़। 26 साल के इस खिलाड़ी ने अभी तक अपनी प्रतिभा के जौहर से सबको प्रभावित किया है। आईपीएल 2023 के पहले मैच में भी वह शतक से मात्र 8 रन से चूक गए थे।
चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस भी अपने लोकल मैदान पर इस युवा खिलाड़ी को खेलता देखने के लिए उत्साहित होंगे।
IPL 2023: महेंद्र सिंह धोनी की सात गेंदों की पारी पड़ गई विराट कोहली की मैच विनिंग इनिंग पर भारी, आंकड़े कर रहे बयान
चेन्नई सुपर किंग्स टीम: डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, मोइन अली, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (w/c), शिवम दूबे, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, आरएस हैंगरगेकर, तुषार देशपांडे, सुभ्रांशु सेनापति, शेख रशीद, अजिंक्य रहाणे, निशांत सिंधु, ड्वेन प्रिटोरियस, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, आकाश सिंह, भगत वर्मा