ऐप पर पढ़ें
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान एमएस धोनी आईपीएल 2023 में पावर हिटिंग के चलते छाए हुए हैं। धोनी मौजूदा सीजन में तीन मैचों में मैदान पर उतरे और उन्होंने अपने जबरदस्त शॉट्स से फैंस को निराश नहीं किया। धोनी जब सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ हाईवोल्टेज मैच में उतरेंगे तो फैंस को फिर से बड़े शॉट की उम्मीद होगी। ऐसे में ‘थाला’ धोनी प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहा रहे हैं। उनका रविवार को प्रैक्टिस के दौरान रौद्र रूप दिखा। उन्होंने दमदार शॉट खेलकर अपने बाजुओं की ताकत की झलक दिखाई।
आरसीबी और सीएसके की टक्कर बेंगुलरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगी। विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी ने मुकाबले से पहले यहां खूब अभ्यास किया। धोनी के प्रैक्टिस सेशन का वीडियो सीएसके ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। सीएसके ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ”आरसीबी….बेंगलुरु….थाला।” बता दें कि धोनी आईपीएल में आरसीबी के विरुद्ध ना सिर्फ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्कि सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले प्लेयर हैं। धोनी ने आरसीबी के सामने 32 पारियों में 849 रन जुटाने के अलावा 46 छक्के ठोके हैं।
धोनी ने मौजूदा सीजन में नाबाद 14, 12 और नाबाद 32 रन की पारिया खेलीं हैं। उनकी मुंबई इंडियंस के खिलाफ बैटिंग नहीं आई। उन्होंने अब तक 6 छक्के जड़े हैं। गौरतलब है कि चेन्नई टूर्नामेंट में पांचवां मैच खेलेगी और जीत की पटरी पर लौटने की फिराक में होगी। सीएसके को अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के हाथों 3 रन से हार झेलनी पड़ी थी। सीएसक ने चार मैचों में से दो गंवाए और दो जीते हैं। धोनी ब्रिगेड के फिलहाल चार अंक हैं और वो प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है।