ऐप पर पढ़ें
महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक हैं। 4 बार खिताब जीतने वाली इस टीम ने आईपीएल 2023 के फाइनल में भी अपनी जगह पक्की की है। सीएसके का यह 10वां आईपीएल फाइनल होगा। इस खिताबी जंग से पहले माही का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें पोस्ट प्रजेंटेशन में हर्षा भोगले उनसे सीएसकी की निरंतरता के बारे में पूछते हुए दिखाई दे रहे हैं। धोनी ने इस सवाल का कुछ ऐसा जवाब दिया जो सिर्फ माही ही दे सकते हैं।
आईपीएल के इतिहास में पहली बार हुआ इस नियम का इस्तेमाल, ईशान किशन के साथ घटी घटना
वीडियो में हर्षा पूछते दिख रहे हैं कि CSK टीम के बारे में क्या है, आप किस बारे में बात करते हैं, आप बस अपने आप पर विश्वास करते हैं, कैसे टीम हर बार प्लेऑफ में पहुंचती है।
इसके जवाब में धोनी कहते दिख रहे हैं ‘अगर मैं सबको बता दूं कि यह क्या है, तो वे मुझे नीलामी में नहीं खरीदेंगे। यह एक रहस्य हैं।’ इस दौरान धोनी के चहरे पर हलकी मुस्कान दिखाई दे रही है।
T20 मैच में आया सीन एबॉट का तूफान, महज 34 गेंदों में शतक ठोककर बनाया रिकॉर्ड
यह वीडियो आईपीएल 2019 का है जब चेन्नई सुपर किंग्स अपना तीसरा टाइटल डिफेंड करने उतरी थी। सीएसके ने उस साल प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर रहते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था। हालांकि फाइनल में उन्हें मुंबई इंडियंस के हाथों 1 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
सूर्यकुमार यादव अगर 6 छक्के भी मार देते तो फर्क नहीं पड़ता, जानें क्यों मोहित शर्मा ने दिया ये बयान
देखें वीडियो-
वीरेंद्र सहवाग ने चुने IPL 2023 के टॉप 5 बैटर, जानिए क्यों नहीं है कोहली और गिल का नाम
इस साल अपने पांचवे खिताब के लिए मैदान पर उतरी धोनी की सीएसके का टूर्नामेंट के दौरान लाजवाब प्रदर्शन रहा। प्वाइंट्स टेबल में नंबर-2 पर रहते हुए चेन्नई ने प्लेऑफ में कदम रखा। पहले क्वालिफायर में टीम ने गत चैंपियन गुजरात टाइटंस को धूल चटाई। अब 28 मई को होने वाली खिताबी जंग में एक बार फिर उनका सामना जीटी से होने वाला है।