MS Dhoni praised Yashasvi Jaiswal and Dhruv Jurel after RR vs CSK match 37 IPL 2023

Hindustan Hindi News


चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2023 के 37वें मुकाबले में मिली 32 रनों से हार के बाद विपक्षी टीम के दो बल्लेबाजों की जमकर तारीफ की है। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि आरआर ने प्रतिस्पर्धी स्कोर से ज्यादा रन बना दिए थे जिस वजह से उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। बता दें, आरआर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 202 रन लगाए थे, इस स्कोर का पीछा करते हुए सीएसके की टीम 170 ही रन बना पाई थी। चेन्नई के लिए शिवम दुबे ने अर्धशतक जरूर जड़ा मगर वह टीम को नहीं जिता पाए।

धोनी की सीएसके को लगातार 4 बार हराकर संजू सैमसन ने किया कमाल, पहुंचे रोहित शर्मा के करीब

राजस्थान को 200 के पार के स्कोर तक पहुंचाने में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (43 गेंद में 77 रन, आठ चौके, चार छक्के) के अलावा ध्रुव जुरेल (15 गेंद में 34 रन, तीन चौके, दो छक्के) तथा देवदत्त पडिक्कल (13 गेंद में नाबाद 23, चार चौके) का अहम रोल रहा।

धोनी ने मैच के बाद कहा ‘यशस्वी ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की, गेंदबाजों को निशाना बनाना और जोखिम लेना महत्वपूर्ण था। अंत में (ध्रुव) जुरेल ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन मुझे लगता है कि शुरुआती छह ओवर ने मैच हमारी पकड़ से दूर किया।’

IPL 2023 ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में बड़ा बदलाव, ऋतुराज गायकवाड़ और तुषार देशपांडे का कमाल

सीएसके के कप्तान ने इसी के साथ कहा, ‘उन्होंने प्रतिस्पर्धी स्कोर से अधिक रन बनाए। हमने शुरुआती छह ओवर में उन्हें बहुत अधिक रन बनाने दिए। वहीं, तब विकेट बल्लेबाजी के लिए शानदार थी। गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन बल्ले का किनारा लेकर कई बाउंड्री लगी, कम से कम पांच या छह बार ऐसा हुआ और इसका असर पड़ा।’

उन्होंने कहा, ‘उन्होंने प्रतिस्पर्धी स्कोर से अधिक रन बनाए और हम बल्ले से पावर प्ले में अच्छी शुरुआत नहीं कर सके।’

बाबर आजम ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड, मगर विराट कोहली से रह गए पीछे

मथीसा पथिराना ने चार ओवर में 48 रन लुटाए लेकिन धोनी ने कहा कि उन्होंने खराब गेंदबाजी नहीं की। धोनी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि पथिराना की गेंदबाजी अच्छी थी, उसने खराब गेंदबाजी नहीं की, मुझे लगता है कि स्कोरबोर्ड यह नहीं दर्शाता कि उसने कितनी अच्छी गेंदबाजी की।’

सवाई मानसिंह स्टेडियम के संदर्भ में धोनी ने कहा, ‘यह बहुत ही खास स्थान है, विशाखापत्तनम में मेरे पहले एकदिवसीय शतक ने मुझे 10 मैच दिए लेकिन मैंने यहां जो 183 रन बनाए उससे मुझे एक साल और मिल गया। यहां वापस आकर बहुत अच्छा लगा।’

 

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!