MS Dhoni retirement and Reserve Day in Match has a special connection IPL 2023 Final CSK vs GT Same Happened in 2019 World Cup Semifinal IND vs NZ

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

आईपीएल 2023 का फाइनल मैच तय कार्यक्रम के अनुसार 28 मई को खेला जाना था, मगर अहमदाबाद में हुई तेज तर्रार बारिश के बाद जैसे ही ये मुकाबला अगले दिन के लिए स्थगित हुआ तो एमएस धोनी के फैंस की धड़कने तेज हो गई। दरअसल, माही के संन्यास का बारिश और रिजर्व डे से एक खास कनेक्शन रहा है। इस वजह से फैंस को यह डर सताने लगा है कि कहीं ये सीएसके के कप्तान का आखिरी मैच ना हो जाए। बता दें, आईपीएल 2023 के खिताबी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना गत चैंपियन गुजरात जाएंट्स से हैं। आईपीएल के इतिहास में सीएसके 10वीं बार फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुई है।

WTC फाइनल से पहले एलेक्स कैरी का माइंडगेम, बताया कैसे ऑस्ट्रेलिया है भारत से आगे

माही का बारिश और रिजर्व डे से कैसा कनेक्शन?

महेंद्र सिंह धोनी ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच नीली जर्सी में 2019 वर्ल्ड कप के दौरान खेला था। न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए उस सेमीफाइनल में भी बारिश ने खूब खलल डाली थी और मुकाबला रिजर्व डे पर गया था। भारत यह मैच हारा था और धोनी अर्धशतक बनाकर रन आउट हुए थे। माही जरूर उस समय अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर थे मगर उनका रिटायरमेंट लेने का कोई इरादा नहीं था, मगर इस वर्ल्ड कप के बाद आए कोविड-19 ने क्रिकेट को बुरी तरह प्रभावित कर दिया था। इसके बाद 15 अगस्त 2020 को धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था।

धोनी पर लागू नहीं होगा इंपैक्ट प्लेयर का नियम, वीरेंद्र सहवाग ने कह दी बड़ी बात

अब भी कुछ ऐसी ही स्थिति देखने को मिल रही है। धोनी अपने आईपीएल करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं और वह कभी भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। ऐसे में फाइनल के दौरान बारिश आना और मैच का रिजर्व डे पर पहुंचना फैंस के लिए बुरे संकेत माने जा रहे हैं। फैंस को इसी के साथ यह भी डर सता रहा है कि इंटरनेशनल की तरह माही के आईपीएल करियर का भी हार के साथ ना अंत हो जाएं।

Asia Cup 2023 के हाइब्रिड मॉडल को रिजेक्ट कर सकती है BCCI, जल्द होगा बड़ा ऐलान

अपने करियर का कोई आखिरी मैच नहीं जीते हैं माही

बात चाहे टी20 की हो, वनडे की या टेस्ट की धोनी को अपने सभी आखिरी मैच में जीत नसीब नहीं हुई है। ये फैक्ट जरूर चौंका देने वाला है, मगर सही है। धोनी ने अपना आखिरी टेस्ट 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था जो ड्रॉ रहा था। इस मैच के बाद माही ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था। वहीं माही ने आखिरी टी20 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जहां भारत 7 विकेट से हारा था और उनके आखिरी वनडे में भारत को 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार मिली थी।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!