ऐप पर पढ़ें
महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर से अपने रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेले गए क्वालीफायर 1 को जीतने के बाद कहा कि वह नहीं जानते कि अगले साल उनकी वापसी आईपीएल में होगी या नहीं, लेकिन एक बात जरूर तय है कि वह हमेशा सीएसके के लिए तैयार रहेंगे। धोनी की कप्तानी वाली टीम ने 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में प्रवेश किया है।
आईपीएल 2023 के प्वाइंट्स टेबल की टॉपर गुजरात टाइटन्स के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में हर्षा भोगले ने उनसे पूछा क्या वे अगले साल आईपीएल में फिर नजर आएंगे? इस सवाल के जवाब में एमएस धोनी ने कहा, “मैं नहीं जानता (वापसी पर)। मेरे आप अभी फैसला करने के लिए 8-9 महीने हैं। दिसंबर में मिनी ऑक्शन होगा। उस दौरान पता चलेगा कि मेरा फैसला क्या है।”
धोनी ने आगे कहा, “अभी से वह सिरदर्द क्यों लें। मैं हमेशा सीएसके के लिए वहां रहूंगा, जहां मैं खेलूं या कुछ बाहर रहकर टीम के साथ रहूं।” बता दें कि एमएस धोनी जुलाई में 42 साल के होने जा रहे हैं। इस सीजन में वह घुटने की चोट के साथ खेले हैं। वह काफी फिट हैं और कम से कम एक और साल वह सीएसके के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं, लेकिन धोनी के बारे में कोई और नहीं जानता, सिर्फ धोनी ही फैसला लेते हैं।
ये भी पढ़ेंः एमएस धोनी ने बताया उस खिलाड़ी का नाम, जिसकी वजह से IPL 2023 फाइनल में पहुंची टीम
धोनी ने 8-9 महीने की बात इसलिए कही है, क्योंकि दिसंबर में मिनी ऑक्शन होगा और इससे पहले टीमें अपने खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करती हैं। इसी दौरान पता चलेगा कि सीएसके ने धोनी को रिटेन किया है या नहीं? इसी से पता चल जाएगा कि धोनी अगले सीजन में खेलते नजर आएंगे या नहीं। अगर धोनी को सीएसके रिटेन नहीं करती है तो निश्चित रूप से धोनी 28 मई को आखिरी बार आईपीएल खेलते नजर आएंगे।