ऐप पर पढ़ें
आईपीएल 2023 के 41वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) की टक्कर हुई। रविवार को चेपॉक में खेला गया मैच काफी रोमांचक रहा, जिसमें पंजाब ने 4 विकेट से जीत हासिल की। पंजाब ने 201 रन का टारगेट चेज करते हुए आखिरी गेंद पर जीत हासिल की। करीबी मैच में हार के बाद चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी निराश दिखे। उन्होंने मैच के बाद अपने गेंदबाजों की क्लास लगाई। धोनी ने कहा कि बीच के ओवरों में हमारे दो ओवर अच्छे नहीं रहे और गेंदबाजों को पता होने चाहिए कि कहां बॉलिंग करनी है।
बता दें कि पंजाब की टीम एक समय मैच में पिछड़ते ही दिख रही थी। 15वां ओवर खत्म होने के बाद पंजाब का स्कोर 129/3 था। लेकिन तुषार देशपांडे ने 16वें ओवर में 24 और रविंद्र जडेजा ने 17वें ओवर में 17 रन लुटा दिए। यहां से पीबीकेएस हावी हो गई और मोमेंटम धोनी ब्रिगेड के हाथों से मैच फिसलता चला गया। पंजाब को आखिरी ओवर में जीत के लिए 9 रन चाहिए थे मगर फिर भी पथिराना ने अच्छी गेंदबाजी की। हालांकि, वह चेन्नई को हार से बचा नहीं पाए। सिकंदर रजा (7 गेंदों में नाबाद 13) ने आखिरी गेंद पर तीन रन दौड़कर बनाए और पंजाब को जीत दिलाई।
पंजाब से हारने के बाद धोनी ने कहा, ”बीच के ओवरों में हमने दो खराब ओवर डाले। गेंदबाजों को पता होना चाहिए कि कहां गेंदबाजी करनी है। यह साफ था कि अब बल्लेबाज बड़े शॉट लगाने की कोशिश करेंगे।” धोनी ने साथ ही बल्लेबाजों को भी नसीहत दी। उन्होंने कहा कि हमारे गेंदबाज फिलहाल कम अनुभवी हैं और ऐसे में बल्लेबाजों को इसकी पूर्ति करनी होगी। उन्होंने कहा, ”हम अपने बल्लेबाजी के दौरान 10-15 रन ज्यादा बना सकते थे। हमारे गेंदबाज अभी युवा हैं। उन्हें अभी थोड़ा और अनुभव चाहिए।” धोनी ने दबाव में अच्छी गेंदबाजी करने वाले पथिराना की तारीफ की। उन्होंने कहा, ”पथिराना ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन इसके अलावा हमें यह देखने की जरूरत है कि क्या हमारी योजना गलत थी या उसका क्रियान्वयन खराब था।”