Breaking

MS Dhoni used this trick against Rohit Sharma for duck by Deepak Chahar During CSK vs MI IPL 2023 Match Viral Video

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

मुंबई इंडियंस (एमआई) के कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल 2023 में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं। उनका शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ भी बल्ला खामोश रहा। वह चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में डक का शिकार हो गए। उन्होंने तीन गेंद खेलीं मगर खाता नहीं खुला। उन्हें तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने अपने जाल में फंसाया। मुंबई के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरने वाले रोहित सीएसके के विरुद्ध वन डाउन उतरे। हालांकि, सीएसके के कप्तान और विकेटकीपर एमएस धोनी ने ऐसी चाल चली कि रोहित पोजीशन बदलने का फायदा नहीं उठा सके। 

चाहर ने तीसरे ओवर में दो विकेट चटकाए। उन्होंने दूसरी गेंद पर ईशान किशन (7) को महेश थीक्षणा के हाथों कैच कराया। इसके बाद, रोहित बैटिंग के लिए आए। उन्होंने तीसरी और चौथी गेंद पर कोई रन नहीं बनाया। ऐसे में धोनी ने पांचवीं गेंद पर रोहित के साथ माइंड गेम खेला। बैकवर्ड प्वाइंट, शॉर्ट थर्ड और स्लिप में फील्डिर मौजूद थे और ‘कैप्टन कूल’ स्टंप्स के नजदीक आ गए। धोनी के स्टंप्स के करीब आने के बाद रोहित ने घुटने पर बैठकर फाइन लेग के ऊपर से लैप शॉट खेलना का प्रयास लेकिन वह चाहर की स्लो गेंद पर गच्चा खा गए। बॉल उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गली में चली गई। बैकवर्ड प्वाइंट पर खड़े जडेजा आराम से दौड़कर आए और कैच लपक लिया। बता दें कि रोहित सीएसके से पहले पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के खिलाफ भी शून्य पर आउट हुए थे। वह चार मैचों से दहाई का आंकड़ा छूने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने मौजूदा सीजन में केवल एक अर्धशतकीय पारी खेली है।

चेन्नई और मुंबई के मैच की बात करें तो रोहित ब्रिगेड ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 139 रन जोड़े। नेहल वधेरा को छोड़कर मुंबई का कोई भी खिलाड़ी चेन्नई के गेंदबाजों का डटकर मुकाबला नहीं कर सका। नेहल ने 51 गेंदों में 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से 64 रन की पारी खेली। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 26 और ट्रिस्टन स्टब्स ने 20 रन का योगदान दिया। रोहित की जगह बतौर ओपनर उतरे कैमरन ग्रीन 4 गेंदों में केवल 6 रन जुटा पाए। टिम डेविड ने 2 रन बनाए। चेन्नई के लिए मथीशा पथिराना ने सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किए। 

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!