विद्यासागर विद्यार्थी के पैनल से मुफस्सिल अध्यक्ष चंचला तिवारी विजयी
प्रखंड स्तरीय चुनाव में विद्यासागर विद्यार्थी के समर्थन में उतरे नियोजित शिक्षक : सुजीत
श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ छपरा (बिहार)
सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के सदर अनुमंडल सचिव सुजीत कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सारण जिले में चल रहे प्रखंड स्तरीय सांगठनिक चुनाव में विद्यासागर विद्यार्थी के पैनल को प्रचंड बहुमत जीते मालूम हो कि दिनांक 14 अप्रैल 2022 को मुफस्सिल ,मांझी एवं एकमा में प्रखंड स्तरीय चुनाव संपन्न हुआ।
चुनाव में एक तरफ वर्तमान सचिव तो दूसरी तरफ विपक्ष की भूमिका में परीक्षा सचिव विद्यासागर विद्यार्थी ने अपने-अपने पैनल के उम्मीदवार को अपने समर्थन में चुनाव लड़ाया गया। जिसमें मुफस्सिल , मांझी एवं एकमा प्रखंड में विद्यासागर विद्यार्थी के पैनल सभी उम्मीदवारों को प्रचंड बहुमत
से जीत हासिल किया। तो दूसरी तरफ राजाजी राजेश सर के पैनल को माझी से केवल अध्यक्ष पद से संतोष करना पड़ा ।
विद्यासागर विद्यार्थी के पक्ष में सारण के तमाम नियोजित शिक्षक ,शिक्षकेतर कर्मी एवं पुस्तकालयध्यक्ष का समर्थन की लहर चल रही है । क्योंकि सारण जिले के तमाम युवा नेता राजीव चौधरी, विनोद ठाकुर, मनोज यादव, गुड़िया यादव, चंचला तिवारी, मणिकांत तिवारी ,विष्णु कुमार
,सुनील कुमार, सुजीत कुमार, अवधेश यादव, शिवजी राय , अनवारूल हक ,वकील अहमद, अंसार आलम, आशुतोष मिश्रा, श्याम तिवारी,अनिल सिंह, दिलीप कुमार ,मनोज कुमार, सिपाही राय ज्योति भूषण सिंह गौरी शंकर रमेंद्र कुमार इत्यादि अनेक नेताओं का समर्थन प्राप्त है।
यह भी पढ़े
पीपल के पत्ते पर लिख दें ये नाम, फिर देखें चमत्कार
हनुमान जन्मोत्सव पर करें पंचमुखी हनुमान की पूजा, पूरी होंगी आपकी 5 मनोकामनाएं
गरीब बच्चे के लिए टीचर बन गया सिपाही, ड्यूटी करते हुए पढ़ाता है ट्रैफिक पुलिस