*मुफ़्ती-ए-बनारस ने की शहर की इस बेहद अलील बेटी की मदद के लिए काशीवासियों से अपील*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / शहर के नई सड़क इलाके की रहने वाली कक्षा 12 की होनहार छात्रा शिमायली फातिमा ज़िंदगी और मौत से लगातार जंग लड़ रही है। पति की मौत के बाद मां शाज़िया बेगम की गृहस्थी ऐसी टूटी की अब उसकी जीने की चाह भी बेहद अलील (बीमार) हालत में है। शाज़िया की बेटी शिमायली की दोनों किडनी खराब हो चुकी है। ऐसे में पीएम से लेकर सीएम तक गुहार लगा चुकी शिमायली की मां को ढाढस बंधाया है मुफ़्ती-ए-बनारस अब्दुल बातिन नोमानी ने।मुफ़्ती-ए-बनारस अब्दुल बातिन नोमानी ने एक आडियो वायरल कर शिमायली की मदद के लिए काशीवासियों से अपील की है। मुफ़्ती-ए-बनारस अब्दुल बातिन नोमानी ने अपने वायरल आडियो में कहा है कि ‘शामायली फात्मा नई सड़क की रहने वाली है।
उसके दोनों गुर्दे खराब हो चुके हैं। उसका एक भी गुर्दा भी बदल दिया जाए तो उसकी ज़िंदगी बचाई जा सकती है। इसमें 5 से 10 लाख रुपये के खर्च है लेकिन उसकी माली हालत ठीक नहीं है। इसलिए आप हज़रात से बारायरास गुज़ारिश है कि उस बच्ची के अकाउंट में पैसे भेजें और इंसानियत के नाते उसकी मदद करें।’उन्होंने आगे कहा है कि ‘हमें ये नहीं सोचना है कि हमें कितना देना है जितनी मर्ज़ी हो दें और इंशाल्लाह हम करने वाले हैं और देने वाला अल्लाह है। इसलिए आप गुज़ारिश है कि शिमायली की मदद करें और उसके इलाज के लिए उसके अकाउंट में पैसे दान करें।