जीरादेई में शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया मुहर्रम

जीरादेई में शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया मुहर्रम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, चमन श्रीवास्‍तव, जीरादेई, सीवान (बिहार):

हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाये जाने वाला मुहर्रम जीरादेई प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में बुधवार को शांति व सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया। इस्लामिक कैलेंडर के पहला महीना मुहर्रम की दसवीं तिथि को यह त्योहार मनाया गया। जिसमें हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने लाठी, भाला, तलवार आदि से लैश होकर करबला मैदान में “या अली” “या हुसैन” के नारों के साथ प्रवेश किए और विभिन्न तरीके का खेल व हैरतअंगेज करतब दिखाते हुए हजरत इमाम हुसैन को याद किया।

चंदौली, हरपुर- मदनपुर, बेदवालिया, गजियापुर, जीरादेई, रेपुरा, ठेपहां, महमूदपुर, बलईपुर, पकवलिया, बढ़ेया सहित जामापुर बाजार में करबला मैदान मुहर्रम को लेकर पूरे परवान पर रहा। जबकि प्रखंड के कई स्थलों पर भव्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें कई गांव के खिलाड़ियों द्वारा दर्जनों लोगों की टोली बारी-बारी से करबला मैदान में अपना करतब दिखाया गया।

जंगी ताजिया सहित करबला मैदान में अपने अखाड़े पर पूरी निगरानी रखे हुए थे। वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। सभी संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी सहित पुलिस बल की तैनाती की गई थी। चंदौली-गंगौली पंचायत के मुखियापुत्र महाराज सिंह, राशिद मुखिया, शिक्षक सैयद अंसारी, मो. अबरार आलम, भूतपूर्व मुखिया साबिर शाह, पूर्व मुखिया डॉ. शमशुल हक, अली हुसैन, असलम, अब्दुल गफूर, जावेद, राज मोहम्मद, मुस्ताक, परवेज आलम, अनवर, ईद मोहम्मद, इसराफिल, अली इमाम, टीपू, आजाद, हामिद, नूर आलम, मो. ईशा, कुदरत अंसारी, नजरे आलम, नबी रसूल, एजाज, इनामुलहक अंसारी समेत हजार महिला-पुरुष व बच्चे मौजूद थे।

यह भी पढ़े

सिसवन की खबरें : भीखपुर में निकला देश का सबसे उंचा ताजिया

अप संस्कृति की झलक रक्सौल में भी जीवंत है

संयुक्त राष्ट्र में बजा बिहार का डंका, नुपुर निशीथ की लगी पेंटिग प्रदर्शनी

सिधवलिया की खबरें : ताजिया अखाड़ा का मेला शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!