Breaking

शांतिपूर्ण मनाया गया मुहर्रम,ताजिया के साथ निकला जुलुस

शांतिपूर्ण मनाया गया मुहर्रम,ताजिया के साथ निकला जुलुस

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखण्ड के बलहाँ अली मर्दनपुर गाँव में मुस्लिम समुदाय द्वारा हजरत इमाम हुसैन एवं शहीदाने कर्बला वालों की याद में मनाये जाने वाला मुहर्रम पर्व मंगलवार को सादगी एवं सद्भाव से मनाया गया |

प्रशासन द्वारा तय की गई गाइडलाइन का पालन करते हुए लोगों ने निर्धारित समय पर ताजिया के साथ जुलुस निकला जिसमे गाँव के विभिन्न ताजिया निकाले गए, जुलुस के लाइसेंसधारी रफ़ी अहमद और शेख मुनीर के नेतृत्व में निकला गया।

युवाओं ने या हसन या हुसैन के नारों के साथ जुलुस निकला इस्लाम मजहब में मुहर्रम गम का महीना माना जाता है क्यूंकि इस महीने में इराक के कर्बला नामक जगह पर यजीद की लाखों फौज ने इमाम हुसैन अ.स. और उनके 72 साथियों को कत्ल कर शहीद कर दिया गया था | इसके पहले तीन दिनों तक नहर पर कब्ज़ा कर पानी पिने पर रोक लगा दिया गया था ।
दसवें मुहर्रम को उनकी कुर्बानी पर यौमे आशूरा मनाया जाता रहा है वंही बताया गया है की इस्लाम अगर जिन्दा है तो सिर्फ हुसैन व उनके 72 साथियों की कुर्बानी पर | इसलिए मुस्लिमों में यह बात जरूर सामने आता है की इस्लाम जिंदा होता है हर कर्बला के बाद | वहीं यह पर्व खासकर के शिया मुसलमान हुसैन की याद में मजलिस मातम करके उन दिनों को याद करते है | हजरत इमाम हुसैन इस्लाम के पैगम्बर मोहम्मद साहब के नवासे थे | उन्होंने इस्लाम के साथ मानवता की रक्षा के लिए अपनी व अपने परिवार के साथ दोस्तों की कुर्बानी दे दी |


जुलुस मुख्य रूप से बलहाँ अली मर्दनपुर गाँव से मुख्य सड़क होते हुए उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलहाँ अली मर्दनपुर के परिसर में पहुँचा वहाँ पहुँच युवाओं ने अखड़ा में पारंपरिक हथियारों से कई तरह के करतब दिखाए
इस दौरान भगवानपुर थाना लगातार अपने क्षेत्र में गस्ती करते दिखी |

मौके पर रफी अहमद,शेख मनीर,अहमद अली,शेख जहीरुद्दीन,शेख जमदार,मनौवर हुसैन,शेख नसरुद्दीन,असलम अली,महफूज़ आलम,शमीम अहमद,नसीम हुसैन,मकसूद आलम,सज्जाद अली,फरमान अली,आशिफ़ राजा(जानू ),जफीर आलम वसीम अकरम,इरशाद अली,विक्की बाबा,सैफ अली,अफजल अली,अहमद राजा,कैफ हाशमी,मजहर अली,शाहबाज अख्तर,आरिफ राजा,मोहम्मद शहाबुद्दीन,मोहम्मद अजहरुद्दीन इम्तेयाज अली,गुलाम कौशर,सम्मी राजा,आसिफ राजा,बेलाल अख्तर आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे |

यह भी पढ़े

भगवानपुर हाट की खबरें : दुकान में घुसकर मारपीट करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज

बिहार के विकास में भाजपा के कारण उत्पन्न हो रही बाधा  -. उमेश ठाकुर

जयप्रकाश नारायण अंग्रेजी सरकार को बार-बार चोट पर चोट देते रहे,कैसे?

मशरक की खबरें : हर घर तिरंगा को लेकर आदर्श मध्य विद्यालय के बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी

Leave a Reply

error: Content is protected !!