हुसैनगंज में शांति पूर्ण और सौहार्द के साथ मुहर्रम सम्पन्न
श्रीनारद मीडिया, आर के चौधरी, हुसैनगंज, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के हुसैनगंज प्रखण्ड में मंगलवार को शांति पूर्ण ढ़ंग से मुहर्रम का पर्व सम्पन्न हो गया प्रखण्ड मुख्यालय के स्थानीय हुसैनगंज में तथा गोपालपुर में बड़े धुमधाम से मुहर्रम मनाया जाता है हुसैनगंज में दर्जनों गाँव के ताजिये ढोल, तासे, झांकी और सौकडों की संख्या में पुरुष, महिला, बच्चों सहित अन्य लोग जुलुस लेकर आते हैं।
जुलुस के बाद भनौठी, तलवार बाजी आदि का कला दिखाया जाता है वहीं सीया समुदाय के लोग हवेली के सरकारी इमामबाड़े से जुलुस निकाल कर काले झंडे और छोटे छोटे ताजिये जो डोली के रूप में सजी रहती है कंधे पर रख कर और कले कपड़े में मातम करते हुए पुरे गाँव का चक्कर लगाते हुए करबला पहुंचते हैं ।
साथ ही दर्जनों की संख्या में बडो़ से लेकर छोटे तक अपने इमाम हुसैन के याद में जंजीरी मातम करते हुए अपने शरीर से लहू निकालते हैं हवेली के जुल्फीकार अली द्वारा इमाम हुसैन के बारे में विस्तार से प्रकाश डालते हुए कर्बला में हुई यजीद और हुसैन के परिवार और उनके समर्थकों से सच्चाई और ईमानदारी को लेकर लड़ाई और घटना के बारे में बताया गया।
उन्होंने कहा कि हुसैन ने यजीद के सामने घुटने नहीं टेके जिसके कारण उनके परिवार के सभी सदस्य कर्बला में शहीद हो गये वह लड़ाई सच्चाई और बुराई की लड़ाई थी यजीद बलपूर्वक हुसैन और उनके समर्थकों को बुराई के रास्ते पर चलने को दबाव बनाता था ।
जिसका इमाम हुसैन विरोध किया करते थे हुसैनगंज में फाजिलपुर,इस्लामगंज, हरिहांस, खरसंडा़, सरेयां,बल्ली, गड़ार,धुमनगर, खैरांटी,गाँव से ताजिये और जुलुस आते हैं वहीं गोपालपुर में खोदाईबारी से ताजिये जाते हैं सुरक्षा बनाने की दृष्टिकोण से सभी स्थानों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात किए गए थे।
यह भी पढ़े
कांग्रेस कमेटी ने 9 अगस्त क्रांति दिवस से भारत जोड़ो पदयात्रा का किया शुभारंभ
मिठाई के साथ डिब्बा तौलने पर देना पड़ेगा पांच हजार जुर्माना
नौकरशाही को भ्रष्टाचार से मुक्त बनाना क्यों जरूरी है?
क्या पुराने संसद भवन में आखिरी सत्र था मानसून सत्र?