रघुनाथपुर में शांतिपूर्ण माहौल में निकाले गए मोहर्रम के जुलूस
आपसी भाईचारे के साथ मना त्याग व बलिदान का पर्व मोहर्रम
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थाना/प्रखंड/अंचल क्षेत्र में सोमवार की रात व मंगलवार की शाम को इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों की शहादत पर मनाए जाने वाले गमी के पर्व मोहर्रम पर मंगलवार को रघुनाथपुर के सभी गांवों में ताजिया मातमी जुलूस के साथ निकालकर अमन चैन की दुआ मांगी गई।
इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम देखने को मिले। अखाड़ा देखने को लोगों की हुजूम उमड़ी रही। अखाड़ा में छोटे-छोटे नन्हे बच्चों ने भी हैरतअंगेज खेल प्रदर्शित कर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।
नकार कहते हैं कि कर्बला की जंग हजरत इमाम हुसैन और बादशाह यजीद की सेना के बीच हुई थी. मान्यताओं के मुताबिक, मुहर्रम के महीने में 10वें दिन ही इस्लाम की रक्षा के लिए हजरत इमाम हुसैन ने अपनी जान कुर्बान कर दी थी. इसलिए मुहर्रम महीने के 10वें दिन मुहर्रम को मनाया जाता है.
यह भी पढ़े
कांग्रेस कमेटी ने 9 अगस्त क्रांति दिवस से भारत जोड़ो पदयात्रा का किया शुभारंभ
मिठाई के साथ डिब्बा तौलने पर देना पड़ेगा पांच हजार जुर्माना
नौकरशाही को भ्रष्टाचार से मुक्त बनाना क्यों जरूरी है?
क्या पुराने संसद भवन में आखिरी सत्र था मानसून सत्र?