मुकेश ने दी हिंदी सिनेमा को दिए कई सदाबहार गीत

मुकेश ने दी हिंदी सिनेमा को दिए कई सदाबहार गीत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

हिंदी सिनेमा में गुजरे हुए जमाने के गायकों ने भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है। यह गायक अपने बेहतरीन और सदाबहार गानों के लिए आज भी याद किए जाते हैं। लेकिन आज हम इस आर्टिकल के जरिए जिस गायक की बात कर रहे हैं, वह अभिनेता राज कपूर की आवाज कहे जाते थे। आज भी वह अपने गाए हुए गानों से लोगों के दिलों में जिंदा हैं। बता दें कि आज ही के दिन यानी की 27 अगस्त को फेमस सिंगर मुकेश का निधन हो गया था। भले ही वह आज हमारे बीच मौजूद नहीं है।

मुकेश की फैन फॉलोइंग सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी थी। उनकी आवाज को विदेशों में भी काफी ज्यादा पसंद किया जाता था। मुकेश ने ‘दोस्त-दोस्त न रहा’, ‘जीना यहां मरना यहां’, ‘कहता है जोकर’, ‘आवारा हूं’ जैसे कई सुपरहिट गाने गाए हैं। लोगों को इस बात की खुशी रही कि मुकेश अपने आखिरी समय में भी अपना पसंदीदा गाना गाते हुए इस दुनिया को छोड़कर गए।

ऐसे पहुंचे मायानगरी

एक बार मुकेश अपने किसी रिश्तेदार मोतीलाल की बहन की शादी में गाना गा रहे थे। इस दौरान उनके रिश्तेदार को मुकेश की आवाज इतनी ज्यादा पसंद आई कि वह उनको लेकर मुंबई आ गए। यहां पर मोतीलाल ने मुकेश को गाने की ट्रेनिंग दिलवाई। जिसके बाद साल 1941 में मुकेश को फिल्म ‘निर्दोष’ में अभिनय का मौका मिला। साथ ही इस फिल्म के सभी गाने भी उन्होंने गाए। इसके बाद मुकेश ने ‘आह’, ‘अनुराग’ ‘माशूका’ और ‘दुल्हन’ जैसी फिल्मों में भी बतौर एक्टर अभिनय किया।

राज कपूर की आवाज थे अभिनेता

मुकेश और राज कपूर में काफी ज्यादा गहरी दोस्ती थी। मुश्किल समय में दोनों एक-दूसरे की मदद के लिए तैयार रहते थे। वहीं साल 1959 में राज कपूर को ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म ‘अनाड़ी’ ने पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड दिलाया। तो वहीं राज कपूर के जिगरी दोस्त मुकेश को भी फिल्म ‘अनाड़ी’ के ‘सब कुछ सीखा हमने न सीखी होशियारी’ गाने के लिए बेस्ट प्ले बैक सिंगर का फिल्म फेयर अवॉर्ड मिला था।

हर सुपरस्टार की थे आवाज

मुकेश ने अपने 40 साल के लंबे फिल्मी कॅरियर में करीब 200 से अधिक फिल्मों के लिए गाने गाए हैं। उस दौरान वह हर सुपरस्टार की आवाज बन गए थे। मुकेश की आवाज का जादू लोगों पर इस कदर छाया था कि एक बार जब एक लड़की बीमार हो गई। तब उस लड़की ने अपनी मां से कहा कि अगर मुकेश उसे अपना गाना सुनाएंगे तो शायद वह ठीक हो जाए। वहीं जब मुकेश को इस बात का पता चला तो वह बिना देर किए लड़की से मिलने के लिए पहुंच गए और उसे गाना गाकर सुनाया।

दर्द भरे गीतों से मिली पहचान

मुकेश ने हर तरह के गानों में अपनी आवाज दी है। लेकिन उनको असली पहचान दर्द भरे गीतों से ज्यादा मिली है। बता दें कि उन्होंने ‘दोस्त दोस्त न रहा’ ‘दुनिया बनाने वाले क्या तेरे मन में समाई’ ‘अगर जिंदा हूं मैं इस तरह से’, ‘ये मेरा दीवानापन है’, ‘ओ जाने वाले हो सके तो लौट के आना’ और ‘मेरा जूता है जापानी’ जैसे कई गाने गाए। वह फिल्मफेयर अवॉर्ड पाने वाले पहले सिंगर थे।

अमेरिका में एक स्टेज शो में 27 अगस्त 1976 को मुकेश परफॉर्म कर रहे थे। इस दौरान वह ‘एक दिन बिक जाएगा माटी के मोल, जग में रह जाएंगे प्यारे तेरे बोल’ गाना गा रहे थे। इस दौरान उनको दिल का दौरा पड़ा और उन्होंने सदा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया। बताया जाता है कि मुकेश की मौत की खबर सुन उनके दोस्त और अभिनेता राज कपूर के मुंह से आवाज भी नहीं निकली। राज कपूर ने कहा कि मुकेश के जाने से उनकी आवाज और आत्मा दोनों चली गई हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!