सिसवन निवासी मुकेश सिंह पर अज्ञात अपराधियों ने किया जानलेवा हमला, स्थिति गम्भीर
दरौधा विधायक के करीबी बताए जाते हैं गम्भीर रूप से घायल मुकेश.पटना में इलाजरत
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सिसवन/सीवान (बिहार)
बिहार में अपराधियों के हौसले सातवे आसमान पर है।बीती रात सीवान जिले के सिसवन थानाक्षेत्र के सिसवन गांव में अज्ञात अपराधियों ने एक युवक के साथ मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया जिसका इलाज रेफ़रल अस्पताल सिसवन, सदर अस्पताल सीवान के बाद पटना चल रहा है।घटना के सन्दर्भ में बताया जा रहा है कि सिसवन निवासी मुकेश सिंह गांव में आए बारात के सामियाना में अपने दोस्तों के साथ बैठा था तभी 11 से 12 के बीच मोबाइल पर फोन आया जिसे सुनने के लिए मुकेश सामियाने से बाहर निकला.तबतक अज्ञात हमलावरों ने मारपीट कर मृत समझकर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया.बहुत देर हो जाने के बाद साथ के दोस्तो ने जब मुकेश की खोजबीन करने के लिए सामियाने से बाहर निकले तब मुकेश को घायल व बेहोशी की हालत में देख परिजनों को सूचित करते हुए अस्पताल में भर्ती कराया।
घायल मुकेश दरौधा विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह के करीबी बताए जा रहे हैं.घायल मुकेश की हालत चिंताजनक बनी हुई है खबर लिखे जाने तक बेहोशी की हालत में पटना इलाज चल रहा है।
दारौंदा विधायक व्यास सिंह का करीबी होने से तो नहीं हुआ हमला : मुकेश सिंह एक समाजिक कार्यकर्ता थे। हर समय लोगों की सेवा करने में पीछे नहीं रहते थे। विधासभा चुनाव में उन्होंने कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह के पक्ष में जमकर काम किया, जिससे वे व्यास सिंह के काफी करीब हो गये थे। सूत्रों की माने तो व्यास सिंह के पक्ष में कार्य कर करीबी होने के कारण ही उनपर हमला हुआ है। जिसे जिले के तमाम समाजिक कार्यकर्ता निंदा कर रहे हैं।
मुकेश सिंह के स्वस्थ्य हो जाने के बाद उनपर हमला करने वालों का नाम सामने आ जाएगा। फिलहाल उनके चाहने वाले उनके शीघ्र स्वस्थ्य हाेने की ईश्वर से कामना कर रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर उनपर की गयी हमला को अधिक से अधिक शेयर कर रहे हैं ताकि सीएम और बिहार के डीजीपी काे इसकी जानकारी हो सके कि बिहार में सुशासन की सरकार नहीं अब गुंडा सरकार हो गया है। तभी तो एक सप्ताह में प्रदेश में दो पत्रकारों की हत्या हो गयी है। सीवान के तीन युवक आज पंद्रह दिन से लापता है लेकिन अब तक उनलोगों को पुलिस नहीं बरामद कर सकी है।
मामला जो भी श्रीनारद मीडिया सीवान पुलिस अधीक्षक से इस मामले को गंभीरता पूर्वक जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने का मांग करता है साथ ही ईश्वर से मुकेश सिंह को शीघ्र स्वस्थ्य हाेने की कामना करता है।
यह भी पढ़े
Raghunathpur:शाम के 5 बजते ही थम गया प्रचार का शोरगुल, प्रशासन शांतिपूर्ण चुनाव कराने में जुटा
Raghunathpur:एक महिला सहित तीन शराब के कारोबारी गिरफ्तार, गए जेल
पुलिस की बर्बरता के खिलाफ अमित शाह से मिला टीएमसी का प्रतिनिधिमंडल.
एक ऐसा मंदिर जहां होती है महिला के स्तनों की पूजा, वजह जान हो जाएंगे हैरान
इस मंदिर में चढ़ता है लिंग का चढ़ावा,होता है यह लाभ
पटना में दूल्हे की वजह से बुरे फंसे झारखंड से आए बाराती
पटना पुलिस में कार्यरत डीएसपी ने जबरन सरकारी स्कूल में बकरा कटवाना शुरू कर दिया, पढ़े फिर कया हुुुआ
बिहार के 18 जिलों के लिए 7 ‘कोविड-जागरूकता रथों’ को सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री ने किया रवाना.