गोरेयाकोठी सीओ के स्थानांतरित होने पर मुखिया संघ ने दी विदाई

गोरेयाकोठी सीओ के स्थानांतरित होने पर मुखिया संघ ने दी विदाई

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ सीवान(बिहार)

सीवान जिले गोरेयाकोठी प्रखंड की कर्णपुरा पंचायत के कर्णपुरा गांव में मुखिया संघ के तत्वावधान में गोरेयाकोठी अंचल के अंचलाधिकारी विकास कुमार सिंह का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस समारोह की अध्यक्षता गोरेयाकोठी प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष दिलीप तिवारी ने की। वहीं कार्यक्रम का संचालन मुखिया संघ के उपाध्यक्ष जामो पंचायत के मुखिया राजेश आनंद राज ने किया। इस मौके पर पंचायत जनप्रतिनिधियों ने सीओ विकास कुमार सिंह को गरीब और कमजोर का हमदर्द बताते हुए कहा कि इनके लिए गोरेयाकोठी का प्रत्येक नागरिक एक जैसा था। कभी ऐसा नहीं हुआ कि किसी फरियादी को इंसाफ नहीं मिला हो। इस मौके पर मुखिया रमाशंकर साह, मुखिया शशि सिंह, मुखिया जगन्नाथ साह, मुखिया मुन्ना राम, मुखिया अजय कुशवाहा आदि ने अंगवस्त्र व जीवनोपयोगी वस्तुएं देकर व फूलमालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर सीओ श्री सिंह ने कहा कि मैं जिंदगीभर गोरेयाकोठी अंचल और यहां को याद रखूंगा। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों और जनप्रतिनिधियों ने जो उन्हें प्यार सदैव याद रहेगा। वहीं मुखिया संघ के अध्यक्ष दिलीप तिवारीव उपाध्यक्ष राजेश आनंद राज ने कहा है कि हमने ऐसा सीओ पहली बार देखा है, जो अमीर हो या गरीब सभी के साथ एक जैसा व्यवहार करते हो। इस मौके पर जामो थाना प्रभारी अशोक द्विवेदी, समाजसेवी ओसिहर सोनी आदि ने भी सीओ विकास कुमार सिंह की कार्यशैली को बेहतर बताते हुए उन्हें बेहतर प्रशासक बताया।

यह भी पढ़े

बीजेपी नेताओं ने पर्यटन मंत्री का भव्य स्वागत

जब जनसंख्या पर लगाम होगा, तभी विश्व में भारत का नाम होगा.

पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की MBBS बेटी की हुई सगाई.

Leave a Reply

error: Content is protected !!